CG News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल लगातार जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दावा किया है बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मजबूत माहौल बन चुका है. सीएम ने कहा कि जनता ने कांग्रेस और राजद के शासन का अनुभव कर रखा है. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में हुए चारा घोटाले जैसे भ्रष्टाचार को बिहार की जनता भूली नहीं है. एनडीए ने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और इस बार भी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का पूरा विश्वास है.
नक्सलवाद तेजी से कमजोर पड़ रहा – सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कमजोर पड़ रहा है और अब नक्सली मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार की संवाद और सुधार की नीति का असर दिख रहा है. नक्सलियों को अब अहसास हो रहा है कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकल सकता.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे रही है, जिसके चलते आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में कांकेर जिले में भी बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक राज्य को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाया जाए और विकास की रफ्तार हर गांव तक पहुंचे.
