Vistaar NEWS

CG News: CM विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा, 30 जुलाई को होंगे रवाना, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

CM Sai (File Photo)

CM Sai (File Photo)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. 30 जुलाई को मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. मुख्यमंत्री का इस बार का दौरा क्यों खास है. मंत्रिमंडल समेत संगठन विस्तार की चर्चा आखिर क्यों हो रही है? इसको लेकर बात करेंगे.

साय कैबिनेट विस्तार का इंतजार

छत्तीसगढ़ में इन दोनों बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में साय कैबिनेट विस्तार और किरण देव की नई कार्यकारिणी का इंतजार है. लोकसभा चुनाव के बाद साय कैबिनेट में एक सीट खाली हुई और उसके बाद से ही इसके विस्तार को लेकर उठापटक भी है. कभी हरियाणा की तर्ज पर 14 के सेटअप की बात होती है तो कभी पुराने फॉर्मूले के तहत 13 के सेटअप की. जब सीएम दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन के नेता से मुलाकात करते हैं तो मानों कल ही विस्तार हो जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है. खुद मुख्यमंत्री ने कई बार यह बात कही कि जल्द उनके कैबिनेट का विस्तार होगा. अब एक बार फिर से सीएम का दो दिवसीय दिल्ली दौरा होने जा रहा है. जो काफी मायने में अहम है. हालांकि सीएम इस दौरे को लेकर मुलाकात करने की बात कह रहे हैं.

डेढ़ साल से नहीं हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार

डेढ़ साल से अधिक का समय बीत गया मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. यही कारण है कि विपक्ष लगातार मंत्री मंडल को लेकर सरकार को घेरते नजर आ रहा है. एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार के प्रयासों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज करते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार मोदी की गारंटी की तरह झूठा ही है. सभी विभाग पूरी तरह से बैठ चुके हैं. कोई मंत्री जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहा है. अब जब सरकार पर उंगली उठी है तो इस पर प्रतिक्रिया आना वाजिब है. बच के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है दीपक भाई अपनी पार्टी की चिंता करें किस प्रकार से उनके नेता आपस में लड़ रहे हैं एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. दीपक बैज अपने पार्टी की चिंता करें जो लगातार रसातल में जा रही है.

ये भी पढ़ें: मजाक करना पड़ा युवक को महंगा, दो दोस्तों ने ही कर दी हत्या, शव को बोरी में भरकर फेंका

Exit mobile version