Vistaar NEWS

CG News: CM विष्णुदेव साय समेत बीजेपी के कई नेता दिल्ली रवाना, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में होंगे शामिल

Chief Minister Vishnudev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री दिल्ली में होने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होंगे. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन कल यानी 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि 20 जनवरी को अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा होगी.

सभी BJP शासित राज्यों के CM और अध्यक्ष होंगे मौजूद

सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह प्रस्तावक बनेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस चुनाव में 5708 मतदाता वोटिंग करेंगे.

सबसे युवा अध्यक्ष होंगे नितिन नबीन

नितिन नबीन अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो वे इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा अध्यक्ष होंगे. पिछले महीने 15 दिसंबर 2025 को नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद से ही नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा शुरू हो गई थी.

खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version