Vistaar NEWS

CM विष्णुदेव साय का विदेश दौरा, छत्तीसगढ़ और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई

CM Vishnudev Sai met KITA Chairman Jin Sik Yun in South Korea.

CM विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया में KITA चेयरमैन जिन सिक युन से मुलाकात की.

CM Sai Korea Visit: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों दक्षिण कोरिया यात्रा पर हैं. गुरुवार को उन्होंने KITA प्रमुखों से अहम मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसढ़ की औद्योगिक नीति 2024-30 और संसाधनों की ताकत को प्रस्तुत किया है. वहीं मुख्यमंत्री के निवेश करने के प्रस्ताव पर KITA चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई है.

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को छत्तीसगढ़ में संभावनाओं के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, स्टील ऑटोमोबाइल और ऊर्जा समेत तमाम क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं हैं. वहीं अगर ये निवेश छत्तीसगढ़ में होता है तो यहां के युवा बड़ी संख्या में स्किल्ड होंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों के बारे में बताया

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की. 77 हजार से ज्यादा सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत को रेखांकित करते हुए निवेश, तकनीकी हस्तांतरण और स्किलिंग के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की.

‘दक्षिण कोरिया से हमार संबंध सिर्फ व्यापारिक नहीं ऐतिहासिक भी हैं’

मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘दक्षिण कोरिया के साथ हमारे संबंध केवल व्यापारिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भी हैं. आज के इस संवाद से छत्तीसगढ़ और कोरिया के बीच निवेश, तकनीकी सहयोग और कौशल विकास के नए द्वार खुलेंगे. इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं को आधुनिक उद्योगों में अवसर प्राप्त होंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.’

‘सरकार जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है’

मुख्यमंत्री साय ने कहा राज्य सरकार निवेशकों को सुगम वातावरण, त्वरित स्वीकृतियां और आवश्यक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि KITA के साथ यह सहयोग छत्तीसगढ़ को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा.

बैठक के दौरान KITA के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून ने भी छत्तीसगढ़ की निवेश-अनुकूल नीतियों और संसाधनों में गहरी रुचि व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कोरियाई कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और आने वाले समय में साझेदारी के ठोस कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CG News: सुकमा के स्कूल में बच्चों की सब्जी में मिला था फिनायल, कलेक्‍टर ने जांच के बाद अधीक्षक और सहायक को पद से हटाया, शिक्षक को किया निलंबित

‘छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों और व्यापारियों को मिलेगा लाभ’

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के किसानों, श्रमिकों और स्थानीय उद्यमियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा. खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश से रोजगार के हजारों अवसर सृजित होंगे. साथ ही, तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ न केवल प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है, बल्कि यहां का युवा वर्ग मेहनती और कुशल है. कोरियाई कंपनियों के साथ जुड़कर उन्हें स्किलिंग और तकनीकी प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे, जिससे प्रदेश की मानव संसाधन क्षमता वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी. यह साझेदारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भरता और वैश्विक साझेदारी का आदर्श उदाहरण बनेगा.

Exit mobile version