Vistaar NEWS

CG Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड! अगले दो दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम अपडेट

Chhattisgarh me Thand ka Doosra Daur Weather Forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीत लहर का असर जारी है, लेकिन रविवार से तापमान में उतार-चढ़ाव दिखने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले दो से तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की क्रमिक वृद्धि हो सकती है. इससे रात की ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़ अगले दो दिन शीतलहर का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में लगातार शीतलहर का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है. रायपुर समेत कई जिलों शीतलहर चल रही है. जहां अंबिकापुर में 5 डिग्री से नीचे तापमान है, वहीं रायपुर में न्यूनतम 12 डिग्री तापमान है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 14 दिसंबर से प्रदेशभर में शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना जताई गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक, जबकि न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री, सामान्य से 2.1 डिग्री कम दर्ज किया गया.

अंबिकापुर में 5.3 डिग्री पहुंचा पारा

रात के समय ठंड का असर साफ महसूस हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम 5.3 डिग्री अंबिकापुर में रहा. बिलासपुर, जशपुर, पेण्ड्रारोड और सरगुजा संभाग के ऊपरी इलाकों में सुबह और रात की सर्दी बढ़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- PM Ujjwala Yojana 3.0: छत्तीसगढ़ की 2 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर, केंद्र सरकार की 25 लाख नए कनेक्शन को मंजूरी

रायपुर का मौसम

आज रायपुर में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान एक-दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है.

Exit mobile version