Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से फिर ठंड बढ़ने के आसार, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, जानें मौसम अपडेट

Weather news

मौसम समाचार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों में ठंड में हल्की कमी आई है. वहीं 15 जनवरी के बाद फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2 दिन तक ठंड में विशेष बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक गिरावट आएगी. राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहा, जो इस माह में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान है.

छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से फिर ठंड बढ़ने के आसार

आज 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति है. सामान्यत: माना जाता है कि इसके बाद ठंड में कमी आती है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार ठंड में कमी नहीं आएगी, बल्कि बढ़ेगी. उत्तरायण होने के कारण सूर्य की किरण पृथ्वी पर ज्यादा पड़ती है. इसलिए ठंड कम पड़ने का ट्रेंड रहा है, हालांकि कई साल ऐसा नहीं होता. प्रदेश के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में ठंड में हल्की कमी आई है.

ये भी पढ़ें- CG News: रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रिजल्ट घोषित, मोहन तिवारी बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर दिलीप साहू की जीत

अंबिकापुर सबसे ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है. वहीं न्यायधानी बिलासपुर में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Exit mobile version