CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ठंड से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग और उससे सटे जिलों में न्यूनतम तापमान अगले 3 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी नहीं की है.
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड
इसका मतलब यह है कि इन क्षेत्रों में रात और सुबह की ठंड कुछ बढ़ सकती है. वहीं, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का अनुमान है, यानी यहां रात और सुबह का मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा.
अंबिकापुर अभी सबसे ठंडा
प्रदेश में गुरूवार को बुधवार को सबसे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और जगदलपुर में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ी अधिकता दर्शाता है.
जानें कैसा रहेगा मौसम?
रायपुर और आसपास के जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में दिन का तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ऐसे में सुबह-सुबह और रात में हल्की ठंड का अनुभव लोगों को होगा, जबकि दिन के समय हल्की गर्मी का असर रहेगा.
सरगुजा, कोरिया और जशपुर जैसे उत्तरी जिले ठंड के अधिक प्रभाव के साथ रहेंगे, जबकि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में तापमान सामान्य रहेगा और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojana: 68 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ, कल महतारी वंदन की 24वीं किस्त जारी करेंगे CM साय
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों में हवाओं की दिशा में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, इसलिए आंशिक ठंड और हल्की गर्मी का यह मिश्रित मौसम सामान्य रूप से बना रहेगा.
