Vistaar NEWS

Collector’s Conference: CM साय ने दिया निर्देश, 31 दिसंबर तक PM आवास योजना का काम करें पूरा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी दिया जोर

Collectors Conference

Collectors Conference: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित रहे. इस बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया गया.

इसमें खाद्य, स्वास्थ्य के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री आवास योजना का काम पूरा करने इसके साथ ही सभी स्कूली विद्यार्थियों के Apar Id बनाए जाने के निर्देश दिए.

शिक्षा को लेकर रायगढ़ और GPM की हुई तारीफ

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने रायगढ़ और GPM जिले की तारीफ की है. वहीं राज्य में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि 10वीं-12वीं के परीक्षा परिमाण सुधार के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर्स योजना बनाएं.

रायगढ़ जिले के में नवाचार की प्रशंसा हुई. रायगढ़ में ऐसे विद्यार्थियों की नियमित मंथली टेस्ट, कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज चलाई गई. वहीं GPM जिले ने भी अच्छा किया, हॉस्टल्स में एक्स्ट्रा क्लासेज और टेस्ट लिए गए.

31 दिसंबर तक PM आवास योजना का काम करें पूरा

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के शेष सभी मकानों को 31 दिसंबर तक पूरा करने के कलेक्टर्स को दिए गए हैं. निर्माण एजेंसियों को सक्रिय करने और हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर समय सीमा में सभी मकानों को पूरा करने के निर्देश दिए है.

पीएम आवास योजना ग्रामीण को लेकर पहले कैबिनेट में 18 लाख 12 हजार आवास की स्वीकृति हुई थी. वहीं 22 महीने में 7 लाख 17 हजार आवास पूर्ण, कुल आवास( 21 लाख 60 हजार) का 34 फीसदी, कुल 78 फीसदी आवास का निर्माण पूरा हुआ है.

सभी स्कूली छात्रों का बनाएं Apar Id

इस कांफ्रेस में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें CM साय ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग और महिला बाल विकास विभाग के तालमेल से शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी. NEP के अनुसार 2030 तक GER को 100% करने का लक्ष्य है. शिक्षादूत के माध्यम से स्थानीय भाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीजापुर की तारीफ हुई. पीएम ई विद्या में डीटीएच के 5 चैनल के माध्यम और यू ट्यूब से पढ़ाई हुई. प्रदेश में सभी अध्ययनरत बच्चों के लिए 12 अंकों का आधार बेस्ड Apar ID बनेगा, 31 दिसंबर शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन तक करना होगा. ये डिजिलॉकर से कनेक्ट रहेगा. Apar में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बच्चों को छात्रवृत्ति, गणवेश और किताबें वितरित होंगी. वहीं मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान में सभी शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण कर शालाओं की ग्रेडिंग होगी.

ये भी पढ़ें- CG News: पर्यावरण मंजूरी से पहले नहीं मानी जाएगी लीज लैप्स की अवधि, हाई कोर्ट ने जेएसडब्ल्यू स्टील को दी बड़ी राहत

PM जनमन योजना के कामों की हुई समीक्षा

कांफ्रेंस में PM जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा पर HCM को निर्देश दिए गए. सभी कलेक्टर्स पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों के ग्राम विकास और उनके जीवन स्तर को सुधारने के काम तेज़ी से पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी 11 विभाग स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करें, गुणवत्ता से कोई समझौता ना करें.

Exit mobile version