Vistaar NEWS

Collectors Conference: धान खरीदी में अनियमितता पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, प्रभारी सचिव खरीदी पर रखेंगे पैनी नजर, CM साय ने दिए सख्त निर्देश

Collectors Conference

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस

Collectors Conference: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित रहे. इस बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित योजनाओं पर मंथन किया गया.

धान खरीदी में अनियमितता पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार – CM साय

यहां CM साय ने 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए कलेक्टरों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि धान खरीदी में अनियमिततता पाए जाने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे. वहीं प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश दिए.

CM विष्णु देव साय ने अधिकारियों को संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के साथ पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चौकसी बढ़ेगी. इसके साथ अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरतने को कहा.

सही समय पर हो पंजीयन

किसान पोर्टल में किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा करें. किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्य योजना की ली जानकारी. दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करें.

ये भी पढ़ें- बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के नेता: BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी तो कांग्रेस ने भी सौंपी अहम जिम्मेदारी

सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लेकर दिए निर्देश

विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन की सुगम व्यवस्था की बात कहते हुए कलेक्टरों को विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, यह सुनिश्चित करने और ग्रामीण इलाकों में हितग्राहियों को आसानी से बैंक फाइनेंस की सुविधा देने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version