Vistaar NEWS

CG News: अंबिकापुर में कांग्रेस सह प्रभारी का भाजपा पर नक्सलवाद को लेकर हमला, TS सिंहदेव के भतीजे ने की अभियान की तारीफ; ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन का हुआ ऐलान

CG News

आदितेश्वर शरण सिंहदेव और जरिता लैतफलांग

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने दो मित्रों को खुश करने के लिए यह अभियान चला रही है. भारतीय जनता पार्टी कहती कुछ है लेकिन करती कुछ है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए यह भी कहा कि भाजपा का दोगलपन हमेशा से दिखाई दिया है.

BJP तभी कुछ करती है, जब उसका कोई फायदा होता है – जरिता

अंबिकापुर में कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक लेने पहुंची छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी ने कहा कि भाजपा तभी कुछ करती है जब उसका कोई फायदा होता है. भाजपा का दोगलापन हमेशा दिखाई देता रहता है. अपने दो लोगो को फायदा पहुंचाने भाजपा काम कर रही है. भाजपा जब चाहे अपनी मन की बात कर सकती है, BJP अपने दोस्तों का हाथ मजबूत करने नक्सलवाद का खात्मा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा गाय को गौ माता कहती है. लेकिन पूर्वोत्तर भारत में चुनाव के समय गौ मांस खाने की छूट दी जाती है.

TS बाबा के भतीजे ने की नक्सल अभियान को लेकर की तारीफ

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम TS बाबा के भतीजे आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की तारीफ की. उन्होंने कहा, बहुत खुशी की बात है कि नक्सलवाद खत्म होगा. सरगुजा में कभी नक्सलवाद था जो खत्म हुआ. अब बस्तर में होगा तो और खुशी होगी. रमन सिंह के सरकार के समय और फिर भूपेश सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ कार्यवाही हुई थी. हर सरकार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाती है, UPA के बाद अब NDA अभियान चला रही है. हालांकि उन्होंने कहा, इसके बाद बस्तर की मिनरल को माफिया को नहीं सौंपना चाहिए.

कांग्रेस ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नाम से करेगी आंदोलन

अंबिकापुर में आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी ने सरगुजा संभाग के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी के खुलासे के बाद आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश व्यापी “वोट चोर गद्दी छोड़” के नाम से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. इसके अंतर्गत आज देशभर में जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च निकाला जाएगा.

ये भी पढ़े-‘बंटवारे के लिए BJP के पूर्वज जिम्मेदार…’, भाजपा के विभाजन विभीषिका दिवस मनाने पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना, जेल में बेटे से की मुलाकात

इस अभियान के दूसरे चरण में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक सभी प्रमुख शहरों में वोट चोर गद्दी छोड़ रैलियों का आयोजन किया जाएगा.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दूसरे चरण के इस अभियान के लिए रैली निकालने के लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का चुनाव कर अलग से कार्यक्रम की घोषणा करेगी. आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इन रैलियों में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता अपनी सहभागिता देंगे. 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में पूरे देश से 5 करोड़ मतदाताओं के हस्ताक्षर कराकर हस्ताक्षर प्रपत्र जनादेश के रूप में महामहिम राष्ट्रपति महोदया और चुनाव आयोग को सौपा जाएगा. यह हस्ताक्षर अभियान जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर किया जाएगा.

Exit mobile version