Vistaar NEWS

Chhattisgarh के इन जिलों में नेशनल हाई-वे पर लगेगा लंबा जाम, जानें से पहलें सावधान, कांग्रेस का कल आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन

Chhattisgarh news

फाइल इमेज

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 22 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है,जिसकी तैयारी पार्टी ने पूरी कर ली है. मंगलवार को कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है. प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और ED की कार्रवाई के विरोध में हाईवे पर चक्काजाम प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस का चक्का जाम प्रदर्शन 2 घंटे तक चलेगा. इसके लिए कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है.

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी

18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने 19 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ED और केंद्रीय जांच एजेंसीयों के दुरुपयोग के विरोध में प्रदेश भर में चक्का जाम करने का ऐलान किया था. इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं.

कांग्रेस का आर्थिक नाकाबंदी प्रदर्शन

कांग्रेस कल के प्रदर्शन में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. साथ ही कल होने वाले प्रदर्शन में हमेशा बिखरी दिखाई देने वाली कांग्रेस एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी. सभी बड़े नेता कल सड़क पर नजर आएंगे. राजधानी रायपुर में नेशनल हाईवे 53 पर मैग्नेटो मॉल के पास कांग्रेस कल चक्का जाम करेगी. ED की कार्रवाई के खिलाफ पिछले दो दिनों से लगातार राजधानी में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज बीजेपी दबाने का प्रयास करती है. कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी 19 महीने में कुछ नहीं कर पाई. बदनाम करने के लिए बीजेपी ने भ्रष्टाचार की स्क्रिप्ट लिखी है. कल प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी आर्थिक नाकाबंदी करेगी.

कहां कौन बना प्रभारी?

22 जुलाई को निर्धारित प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने किन नेताओं को और कहां का प्रभारी बनाया है जान लीजिए…

12 जिलों में चक्काजाम, लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस का यह चक्का जाम 12 जिलों में होगा, जिससे सीधा असर लोगों के आवागमन पर पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस जिन नेशनल हाई-वे पर चक्का जाम करने वाली है. यह सभी नेशनल हाई-वे छत्तीसगढ़ को पड़ोसी राज्यों से जोड़ती है, जिससे लाखों लोगों का रोजाना आना-जाना होता है. लेकिन कांग्रेस की प्रदर्शन होने की वजह से कल काफी लोग परेशान हो सकते हैं.

ED के खिलाफ कांग्रेस के होने वाले प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही कह चुके हैं कि ED किसी पर ऐसे ही कार्रवाई नहीं करती है. बहुत सोच-समझ कर ही कार्रवाई करती है. वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसा है. अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस का जनहित देश और प्रदेश से लेना देना नहीं है. हमेशा कांग्रेस पार्टी अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी होती है. भ्रम और झूठ फैलाने का काम करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा बेनकाब होते रही है इसलिए कांग्रेस की आज यह दयनीय स्थिति है. जिस तरह से कवासी लखमा को बाली का बकरा बनाकर सैकड़ों करोड़ का घोटाला किया.

Exit mobile version