Vistaar NEWS

Deepak Baij on Ravindra chaubey: ‘पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं…’, रविंद्र चौबे पर कार्रवाई को लेकर बोले दीपक बैज, अब पूर्व मंत्री ने लिया यू-टर्न

Deepak Baij on ravindra chaubey:

भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे और दीपक बैज

CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें तो सामने आती रहती हैं. कभी संगठन के नेताओं पर सवाल खड़े किए जाते हैं तो कभी नेतृत्व ही सवालों के घेरे में होता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने एक बार फिर पूर्व CM भूपेश बघेल के हाथों में प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की बात कही थी. जिसके बाद जमकर सियासत हो रही थी. अब पूर्व मंत्री ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है.

भूपेश बघेल को PCC चीफ बनाने की मांग – रविंद्र चौबे

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने की है. उन्होंने खुद की पार्टी के नेतृत्व क्षमता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे PCC चीफ दीपक बैज पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की आवश्यकता है. प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भूपेश बघेल को पार्टी के नेतृत्व की आवश्यकता है.

पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है – दीपक बैज

पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के बयान के बाद सियासत होने लगी. इस मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं है. यह पार्टी का मामला है. पार्टी अपने स्तर पर निर्णय लेगी.

पूर्व मंत्री ने लिया यू-टर्न

वहीं मामला बढ़ने के बाद पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने यू टर्न लेते हुए कहा कि जो खबरें आई है ,वह पूरी तरह से भ्रामक है. दीपक बैज जी के साथ लोगों का पूरा समर्थन है. जो खबरें चल रही वह वास्तविकता से परे है. हम पूरी तरह से समर्थन में है. मैं भूपेश बघेल जी के जन्मदिन में गया था. बर्थ डे विश में शुभकामनाएं देनी होती है. मैंने 18 के संदर्भ का बयान दिया था, क्लेक्टिव लीडरशिप में हमने चुनाव लड़ा था. पहले तीन नेताओं के सानिध्य में थे. अब पांच नेता है. हम सब मिलकर दीपक बैज जी का हाथ मजबूत करेंगे.

Exit mobile version