Vistaar NEWS

CG News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बिजली बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, लालटेन यात्रा निकाली

Congress protests against power hike

बिजली बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन.

CG News: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “बिजली चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत रविवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में बिजली दरों में लगातार बढ़ोतरी और आम जनता पर बढ़ते बोझ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने लालटेन यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए

यह यात्रा दुर्गा चौक, पेंड्रा से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित पठानिया, सह प्रभारी डॉ. मोनिका मंडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशन में यह आंदोलन आयोजित किया गया.

‘लोकतंत्र में विरोध करना संवैधानिक अधिकार’

इस दौरान युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ योजना बंद होने कारण बिजली अत्यंत महंगी हो गई है, बढ़े हुए बिजली बिल से जनता त्रस्त है, बढ़े हुए बिजली बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस के द्वारा बिजली चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लोकतंत्र में विरोध करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन विरोध करने पर युवा कांग्रेसियों पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व अमन शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: CG News: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर चमके दुर्ग के रोम शंकर, अमिताभ बच्चन ने दिया फोर्स फॉर गुड हीरोज सम्मान

Exit mobile version