Vistaar NEWS

Chhattisgarh के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे मैराथन बैठक

Chhattisgarh News

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 जून को 2 दो दिवसीय दौरे रायपुर आ रहे हैं. पायलट सोमवार को कांग्रेस की एक के बाद एक लगातार पांच बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.

दो दिवसीय दौरे पर आएंगे सचिन पायलट

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 23 जून से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरान सचिन पायलट कांग्रेस नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे. सबसे पहले रायपुर में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक लेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी समिति की भी बैठक, फिर जिला और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों की भी बैठक लेंगे. वहीं वो मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ विभागों के बैठकों में भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- Balod: ससुराल के बाहर धरना दे रही बहुओं पर ही हो गई कार्रवाई, दोनों को लाया गया सखी सेंटर

संगठन विस्तार पर करेंगे चर्चा

वहीं अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सचिन पायलट कांग्रेस विधायकों के साथ भी चर्चा करेंगे. कांग्रेस के आगे की संगठनात्मक गतिविधियों को तय किया जाएगा. प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने सचिन पायलट कांग्रेस के नेताओं के साथ रणनीति बनाएंगे. कांग्रेस नेताओं से संगठन की स्थिति को लेकर फीडबैक लेंगे.

Exit mobile version