Vistaar NEWS

Chhattisgarh में ‘वोट चोर-ग‌द्दी छोड़’ अभियान चलाएगी कांग्रेस, BJP ने साधा निशाना

Chhattisgarh News

कृषि मंत्री राम विचार नेताम और पीसीसी चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh: कांग्रेस का राष्ट्रीय अभियान वोट चोर-गद्दी छोड़ अब छत्तीसगढ़ में भी तेज़ होने जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को विधानसभा वार वोटर लिस्ट की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, डुप्लीकेट वोटर और अमान्य पते जैसी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं.वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस अभियान को सिर्फ बौखलाहट करार दिया है और कांग्रेस पर लोगों को विलोपित करने का बड़ा आरोप लगाया है.

वोट चोर-ग‌द्दी छोड़’ अभियान चलाएगी कांग्रेस

दिल्ली में राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान की शुरूआत के बाद अब प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ा चुनावी अभियान छेड़ दिया है. वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट की खामियों को तलाशने का जिम्मा कार्यकर्ताओं और नेताओं को सौंपा गया है.कांग्रेस ने डुप्लीकेट मतदाता,फर्जी और अमान्य पते,एक ही पते पर थोक में मतदाता, अमान्य तस्वीरें और फार्म-6 का दुरुपयोग का पता करने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं.

बीजेपी और चुनाव आयोग का गठबंधन – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि हमे पता है बहुत से विधानसभा में वोटर लिस्ट जांचने पर शिकायत आएगी.खास कर रायपुर और आस पास के इलाको में ये शिकायत है. बीजेपी और चुनाव आयोग का गठबंधन हो चुका है. पूरे देश में बीजेपी बेनकाब हो चुकी है.

वोट चोरी तो दूर कांग्रेस ने लोगों को ही विलोपित किया – BJP

प्रदेश में एक ओर कांग्रेस 90 विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में खामियां तलाश करेगी वहीं भाजापा ने पूरे मामले पर कांग्रेस को ही प्रदेश में घेर दिया है. कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया रामविचार ने कहा कि 2023 के पहले प्रदेश में सरकार कांग्रेस की थी. कांग्रेस ने तो जीवित व्यक्ति को ही मार दिया था. कांग्रेस को रोहिंग्या पर ज्यादा विश्वास है. वोट चोरी तो दूर कांग्रेस ने लोगों को ही विलोपित किया है.

ये भी पढ़े- Surguja: यूरिया की काला बाजारी, खाद ना मिलने से किसान परेशान, कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

प्रदेश में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस को उम्मीद है कि इस जांच से वोटर लिस्ट की खामियां उजागर होंगी.जबकि बीजेपी ने कांग्रेस पर ही लोगों को विलोपित करने का बड़ा आरोप लगाया है.इसे केवल राजनीतिक स्टंट बताया है. अब देखना होगा कि यह अभियान चुनावी सच्चाई उजागर करता है या फिर सिर्फ आरोप–प्रत्यारोप की राजनीति तक ही सीमित रह जाता है.

Exit mobile version