Congress Protest Live: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. रायपुर के साथ ही सरगुजा,बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में कांग्रेस ने चक्काजाम किया. रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के पास वीआईपी चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की है.
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल
रायपुर के VIP रोड चौक को कांग्रेस ने चारों तरफ से जाम कर दिया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 53 पर लंबी जाम लग गई. लगभग 2 घंटे तक हाईवे पर लंबी जाम लगी रहे जिसमें हजारों लोग फंसे रहे. हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता चौक की सड़क पर बैठकर और ED की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर भूपेश बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Congress Protest Live: पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग भी हुए शामिल
वहीं VIP रोड चौक पर कांग्रेस के प्रदर्शन में पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वारिंग भी प्रदर्शन में शामिल हुए. वे भूपेश बघेल के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. बता दें कि ED की कार्रवाई को लेकर नेताओं ने विरोध किया.
Congress Protest Live: सकरी पेंड्रीडीह बाईपास जाम, लोग परेशान
बिलासपुर में सकरी पेंड्रीडीह बाईपास के पास कांग्रेस ने 2 घंटे चक्काजाम कर दिया. इसके कारण बिलासपुर और रायपुर तरफ से आने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई. इस 2 घंटे के चक्का जाम में कई बसें ट्रक और सवारी गाड़ियां फंसी रही जिसके कारण न सिर्फ मरीज, आम लोग के अलावा चारों धाम से यात्रा कर लौटे कुछ मुसाफिर भी परेशान होते रहे.
Congress Protest Live: रायपुर में कांग्रेस के चक्काजाम से लगा सड़क पर लम्बा जाम
रायपुर के तेलीबाँधा चौक से क़ृषि विश्वविद्यालय तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है.
Congress Protest Live: रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सड़क बैठ किया प्रदर्शन
पूर्व सीएम भूपेश बघेल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने रायपुर में चक्काजाम कर दिया है
Congress Protest Live: सुकमा में कांग्रेस का प्रदर्शन, NH-30 पूरी तरह बंद
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार को सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चक्काजाम किया गया. कांग्रेसी नेताओं ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इस दौरान नेशनल हाइवे 30 पूरी तरह बंद रहा.
Congress Protest Live: छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला सड़क मार्ग हुआ बंद
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया. कांग्रेस के नेता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन व नारेबाजी कर रहे हैं. इसमें मरवाही के पूर्व विधायक व जिले के कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में चक्का जाम हो रहा है.
Congress Protest Live: महासमुंद में चार जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
महासमुंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के चार जगहों (NH-53 पर घोड़ारी में, NH-53 पर तुमगांव में, NH-53 पर सरायपाली मे घंटेश्वरी मंदिर के पास और NH-353 पर टेमरी के पास) पर चक्काजाम किया. घोडारी में पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व में, तुमगांव में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में, सरायपाली में विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में और टेमरी में विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्काजाम किया.
Congress Protest Live: रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी
कवर्धा में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है, जहां कार्यकर्ता रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे पर नाकेबंदी कर रहे हैं. इस चक्का जाम के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी “ईडी, सीबीआई, “अडानी भगाओ राज्य बचाव” के नारे लगा रहे हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Congress Protest Live: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुर्ग में नेशनल हाईवे-53 किया जाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिलाई के सिरसा गेट चौक को जाम कर दिया. यहाँ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं. बता दें कि सिरसा गेट चौक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विलायती निवास से 500 मीटर की दूरी पर है.
Congress Protest Live: छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली NH-30 पर चक्काजाम
छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली NH-30 को कांग्रेसियों ने जाम कर दिया है. यहां सैकड़ों कांग्रेसी सड़क पर बैठे हैं.
Congress Protest Live: अंबिकापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ शुरू
अंबिकापुर बनारस रोड पर BTI के पास कांग्रेस सांकेतिक प्रदर्शन कर रही है. यहां कांग्रेसी जमकर कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे है.
Congress Protest Live: बिलासपुर में आर्थिक नाकेबंदी के लिए सड़क पर आंदोलन शुरू हुआ. यहां कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद हैं.
Congress Protest Live: रायपुर में 6 जगहों पर चक्काजाम
आज रायपुर में कांग्रेस 6 जगहों पर चक्काजाम करेगी. वहीं इसके लिए 800 पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. सभी प्रदर्शन स्थल पर एडिशनल एसपी, डीएसपी और क्षेत्र के CSP सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
Congress Protest Live: छत्तीसगढ़ में आज चक्काजाम, ED के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी
पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज कांग्रेस 33 जिलों में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और ED की कार्रवाई के विरोध में हाईवे पर चक्काजाम प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस का चक्का जाम प्रदर्शन 2 घंटे तक चलेगा. इसके लिए कांग्रेस ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक का समय निर्धारित किया है.
