Vistaar NEWS

Ambikapur: अंबिकापुर में ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला

Ambikapur News

सुसाइड (सांकेतिक तस्वीर)

Ambikapur: अंबिकापुर में एक ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था, ठेकेदारी के काम में नुकसान होने के कारण वह परेशान रह रहा था. इसी दौरान अंबिकापुर के नमना कला स्थित अपने मकान में रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और वास्तविक कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अंबिकापुर के नमूना कला निवासी राजेश सिंहदेव ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि वह मूल रूप से बलरामपुर जिले के रहने वाले थे और अलग-अलग विभागों में ठेकेदारी का काम कर रहे थे, लेकिन कोरोना के समय उनकी ठेकेदारी ठीक तरीके से नहीं चल पाई और उसके वजह से आर्थिक रूप से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था. रात में अपनी छोटी बच्ची के साथ सोए हुए थे और जब सुबह हुआ तब उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयारी कर रही थी, सुबह जब 8:00 बजे सभी बच्चे स्कूल चले गए लेकिन राजेश अपने बेडरूम से बाहर नहीं निकला तब उनकी पत्नी को लगा कि वह बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए गए होंगे, इसके बावजूद घर में दिखाई नहीं दिए तब उसने उनके बेडरूम में जाकर देखा जहां राजेश फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, उन्होंने पंखे पर रस्सी के माध्यम से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- कौन होगा छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष? इंटरव्यू के बाद सुगबुगाहट तेज, रेस में ये नाम सबसे आगे

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. इसके बाद फांसी से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. फिलहाल जांच चल रही है.

Exit mobile version