Vistaar NEWS

CG News: भिलाई में शराब दुकान को लेकर बढ़ा विवाद, विधायक देवेंद्र यादव ने पत्र लिखकर कलेक्टर से की हटाने की मांग

MLA Devendra Yadav wrote a letter

विधायक देवेंद्र यादव ने लिखा पत्र

CG News: भिलाई के वार्ड क्रमांक 51 शिवाजी नगर, खुर्सीपार स्थित शराब दुकान को लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी है. घनी आबादी वाले इलाके में जी.ई. रोड किनारे शुरू की जा रही शराब दुकान खोलने का प्रशासन का फैसला गलत है. इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी, यहां से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं व महिलाओं को परेशानी होगी और शराब पीने वालों की वजह से लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहेगी.

यही कारण है कि क्षेत्र की जनता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, धरना में बैठी है. लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति रोष बढ़ गया है और वे लगातार विरोध जता रहे हैं.

विधायक ने कलेक्‍टर को लिखा पत्र

इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव ने जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर मांग की है कि शराब दुकान को तत्काल आवासीय क्षेत्र से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की शांति और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर शराब दुकान को किसी गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित करना चाहिए.

विधायक का कहना है कि यह सिर्फ कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा प्रश्न है. यदि शराब दुकान को नहीं हटाया गया तो विरोध और बढ़ सकता है.

ये भी पढे़ं- Ambikapur: एल्विश यादव-अंजलि अरोड़ा के बाद अब गोविंदा का विरोध, यादव समाज ने फाड़े पोस्टर

वार्डवासियाें ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी

वार्डवासियों का स्पष्ट कहना है कि वे अब और परेशानियां नहीं झेल सकते और शराब दुकान के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस लिए कलेक्टर से विधायक ने पत्र में कहा है कि इस शराब दुकान को बंद किया जाए और खुर्सीपार की जनता की मांग तत्काल पूरी की जाए. यदि प्रशासन जल्द जनता के पक्ष में निर्णय नहीं करता है तो सभी वार्डवासी खुद धरने में बैठने के लिए मजबूर होंगे.

Exit mobile version