Vistaar NEWS

Corona Cases In CG: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा, 2 नए मरीजों की हुई पुष्टि

Corona Virus

कोरोना

Corona Cases In CG: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है. सोमवार को दुर्ग और रायपुर में कुल दो नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है.

दुर्ग और रायपुर में मिले 2 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. वहीं सोमवार को दुर्ग और रायपुर 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है. रायपुर में 50 वर्षीय महिला को कोरोना हुआ है. जिसकी पुष्टि हुई है. महिला अवंति विहार की रहने वाली है. उनकी कहीं आने-जाने की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. फिलहाल MMI नारायणा में कोविड पॉज़िटिव महिला का इलाज जारी है.

वहीं दुर्ग में 69 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है. महिला सेक्टर 10 में रहती है. वह बीपी शुगर जैसे अन्य बीमारियों से ग्रसित है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग महिला का इलाज कर रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज बारिश के आसार, यूपी-बिहार में बारिश का यलो अलर्ट, MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में अब 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज

वहीं अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या 3 हो गई है. बता दें कि इस पहले रायपुर के लक्ष्मीनगर में रहने वाले शख्स को सर्दी-खांसी की शिकायत थी. इस पर वह जांच के लिए अस्पताल पहुंचा था. उसके लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरीज की हालत ठीक है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.

Exit mobile version