Vistaar NEWS

Covid Cases in CG: छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 10 केस आए सामने

Covid Cases in CG

file image

Covid Case in CG: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. वहीं रायपुर में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है.

प्रदेश में कोरोना के 10 मामले आए सामने

रायपुर में कोविड के 3 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 7 एक्टिव मरीज है. वहीं दुर्ग में भी 1 संक्रमित की की पुष्टि हुई थी.

प्रदेश में कोरोना का अलर्ट, OPD भी शुरू

कोरोना को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में OPD सेवा शुरू हो गई है. तैयारियों को लेकर अस्पताल में बैठक हुई. मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी गठित की गई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: असम में बाढ़ से 11 लोगों की मौत, दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल

स्वास्थ्य मंत्री ने दी थी तैयारियों की जानकारी

कोरोना वायरस की नए वेरिएंट की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेकाहारा में कोरोना का ओपीडी चालू हो रहा है. कोरोना वायरस को लेकर सभी स्तर तैयारी है. वहीं दवाई और मैन पॉवर की पर्याप्त व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर भारत में कुदरत बरपा रही कहर, 40 की मौत, सिक्किम में सेना का कैंप लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 3 जवान शहीद, 6 लापता

भारत में 4026 मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4026 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जिससे कुल मृतकों की संख्या अब 37 हो गई है. केरल में सबसे अधिक 1,416 एक्टिव केस हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और दिल्ली में 393 मामले हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की सलाह दी है.

Exit mobile version