CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है, जहां कम समय में ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले ठगी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जहां मास्टरमाइंड नकुल साहू और उसके साथियों ने दर्जनों लोगों से 1.15 करोड़ रुपये की ठगी की.
पहले मुनाफे का दिया झांसा, फिर की करोड़ों की ठगी
जांजगीर चांपा जिले में कम समय में ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले ठगी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जहां मास्टरमाइंड नकुल साहू और उसके साथियों ने दर्जनों लोगों से 1.15 करोड़ रुपये की ठगी की.
ये भी पढ़ें- रायपुर में बोरी के अंदर मिली लाश, पत्थर खदान में पानी में तैर रही थी बोरी, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, मास्टरमाइंड नकुल साहू (51) लोगों से कैश और आरटीजीएस के माध्यम से पैसे जमा करवाए थे. जब रकम लौटाने का समय आया तो आरोपी ने आनाकानी शुरू कर दी. 22 जुलाई को शिकायतकर्ता परमेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
