Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. अब उनके खाते में सैलरी बढ़कर आएगी क्योंकि राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी कर दी है. वित्त विभाग ने DA की बढ़ी दरें लागू करने के लिए पत्र जारी किया है. अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 55% से बढ़कर 58% महंगाई भत्ता मिलेगा.
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी शासकीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. लंबे समय से कई मांगों को लेकर कर्मचारी फेडरेशन प्रदर्शन कर रहा था. इस बीच सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 55% से बढ़कर 58% महंगाई भत्ता मिलेगा. इस संबंध में वित्त विभाग ने DA की बढ़ी दरें लागू करने के लिए पत्र जारी किया है.
1 जनवरी 2026 से होगा लागू
छत्तीसगढ़ के सराकरी कर्मचारियों के लिए यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2026 से लागू होगा. महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी होने से करीब 3.9 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. इससे पहले अगस्त 2025 में इसे 2 प्रतिशत बढ़ाया गया था.
CM साय ने की थी घोषणा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने DA में बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में ऐलान किया था. 11 जनवरी को रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM साय ने कहा था कि प्रदेश के कर्मचारियों को अब 58% महंगाई भत्ता मिलेगा. उन्होंने कहा था कि यह फैसला कर्मचारियों के कल्याण और उनके प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बता दें कि महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी. इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा.
