Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दिनदहाड़े बड़ी घटना हुई है. यहां सुकमा के DSP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया गया. DSP तोमेश वर्मा एक मामले के संबंध में दंतेवाड़ा कोर्ट आए थे. इस दौरान उनपर हमला कर दिया गया. हमले में उन्हें गंभीर चोट आई, जिसके बाद तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. वहीं, पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने जांच की मांग की है.
दंतेवाड़ा कोर्ट आए थे DSP तोमेश वर्मा
पुलिस अधिकारियों ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि DSP तोमेश वर्मा एक केस के संबंध में दंतेवाड़ा कोर्ट आए थे. एक युवक भी उनका पीछा करते हुए आया, जिसने आंवराभाटा में TVS शो रूम से सामने DSP पर चाकू से हमला कर दिया. यह वार गले से थोड़ा ऊपर हुआ, जिस कारण उन्हें गंभीर चोट आ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि घाव गहरा है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक हमले की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पूर्व CM भूपेश बघेल ने की जांच की मांग
इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने X पर लिखा- ‘भयभीत छत्तीसगढ़! अब तो प्रदेश के ये हालात हो चुके हैं कि खुद पुलिस ही असुरक्षित है. दंतेवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक(DSP) तोमेश वर्मा जी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है.’
भयभीत छत्तीसगढ़!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025
अब तो प्रदेश के ये हालात हो चुके हैं कि खुद पुलिस ही असुरक्षित है.
दंतेवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक(DSP) तोमेश वर्मा जी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है, मीडिया से आ रही जानकारियों के अनुसार हमलावरों ने 80 किलोमीटर तक तोमेश जी का पीछा कर हमला किया, जो बताता है कि… pic.twitter.com/nCjLmto6qn
उन्होंने आगे लिखा- ‘मीडिया से आ रही जानकारियों के अनुसार हमलावरों ने 80 किलोमीटर तक तोमेश जी का पीछा कर हमला किया, जो बताता है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं बचा है. गृह विभाग पूरी तरह से फेल हो चुका है. तत्काल ऐसे गृहमंत्री को पदमुक्त कर किसी योग्य व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो शायद छत्तीसगढ़ में पुनः कानून का राज स्थापित हो सके.’
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर कसा तंज
पूर्व CM भूपेश बघेल के पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- ‘5 साल तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भयभीत करके रखा था. ऐसे लोग सवाल उठाए तो अच्छा नहीं है. नशे नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई है हुई है. घटना हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है. अपराधी कितना भी बड़ा बख्शा नहीं जा रहा.’
