Vistaar NEWS

आबकारी नीति को बदलने की तैयारी, दीपक बैज का सरकार पर तंज, बोले- किस ठेकेदार को फायदा पहुंचाने हो रहा बदलाव

Chhattisgarh

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार मौजूदा शराब नीति में बदलाव करने की तैयारी में हैं. प्रदेश में फिर से एक बार ठेका पद्धति लागू की जा सकती है. वहीं इसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. PCC चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

आबकारी नीति को बदलने की तैयारी

राज्य सरकार मौजूदा शराब नीति में बदलाव करने की तैयारी में हैं, बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने प्रारंभिक मसौदा तैयार कर लिया है. मसौदा पर अभी राज्य सरकार के स्तर पर चर्चा होनी है. नई शराब नीति पर सरकार के सहमत होने के बाद इसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल, आबकारी विभाग पिछले साल निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया. जिसके चलते ये फैसला लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए? ऐसे चेक करें स्टेटस

किस ठेकेदार को फायदा पहुंचाने कर रहे बदलाव – दीपक बैज

वहीं आबकारी नीति में बदलाव की चर्चा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर क्यों बदलने की जरूरत पड़ रही है. इस नीति को इन्होंने खुद लाया. अब खुद नीति को बदल रहे है और अब निजी हाथों को देने को तैयारिया की जा रही है. किस ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है. जो विपक्ष में रहकर शराब बंदी की बात करते थे, आज वहीं इस तरह का बदलाव करने जा रहे हैं.

Exit mobile version