Vijay Sharma on Naxalite Commander Hidma: खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा के ढेर होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर चल रही मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी और कई खतरनाक हमलों का मास्टरमाइंड हिडमा ढेर हो गया है. इस खबर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृह मंत्री विजय शर्मा का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हिडमा के न्यूट्रलाइज होने की सूचना है, कन्फर्मेशन होना बाकी है. हिडमा को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की थी.
‘हिडमा को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की…’
छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया है. इस खबर पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बयान सामने आया है.
LIVE- 'नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है…' हिडमा' के मारे जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान#HidamNaxalite #Naxalite #LatestNews #Chhattisgarh #bastar @vijaysharmacg pic.twitter.com/lFEI6yhfqZ
— Vistaar News (@VistaarNews) November 18, 2025
उन्होंने कहा- ‘ सुकमा-कोंटा जिला से लगा हुए जिले में मुठभेड़ हुई है. कुछ नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की सूचना है. सीसी मेंबर हिडमा और उसकी पत्नी के साथ 4 साथी की सूचना मिली थी. हिडमा के न्यूट्रलाइज होने की सूचना है. कन्फर्मेशन होना बाकी है. 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होना है. जान-पहचान का कन्फर्मेशन हो गया है. तकनीकी आधार पर कन्फर्मेशन चल रहा है. आंध्र प्रदेश पुलिस और CRPF की टीम ने ये कार्रवाई की है.’
‘नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है…’
इस दौरान डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाथ जोड़कर नक्सल संगठन में गए लोगों से पुनर्वास के लिए अनुरोध किया है. मुख्यधारा में लौटने के बाद आपके जीवन में स्वतंत्रता होगी. हिडमा को भी मुख्यधारा में लाने की कोशिश की. नक्सलियों से आग्रह है कि पुनर्वास करें.’
ये भी पढ़ें- खतरनाक नक्सली हिडमा के साथ पत्नी राजे भी मुठभेड़ ढेर, 6 नक्सलियों के शव बरामद
हिडमा के गांव पहुंचे थे डिप्टी CM विजय शर्मा
डिप्टी CM विजय शर्मा कुछ दिनों पहले ही नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पूवर्ती पहुंचे थे. सुकमा जिला स्थित पूवर्ती गांव पहुंचकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने हिडमा की मां से मुलाकात की थी. उनके साथ भोजन भी किया था और अपील की थी कि वह हिडमा से मुख्यधारा में लौटने के लिए कहें. इस दौरान विजय शर्मा ने हिडमा की मां से बातचीत के दौरान बताया था कि सरकार सभी भटके हुए युवाओं को सुधार और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिडमा के पास अब भी समय है, वह जल्द आत्मसमर्पण कर ले ताकि उसके लिए पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
