Vistaar NEWS

CG News: डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे नारायण अस्पताल, IED विस्फोट में घायल महिला आरक्षक का जाना हाल

Deputy CM Vijay Sharma enquired about the condition of the injured woman constable.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायल महिला कॉन्स्टेबल का हाल जाना.

CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा शनिवार रात रायपुर के नारायण अस्पताल पुहंचे. यहां उन्होंने गोगुंडा पहाड़ी में हुए IED विस्फोट में घायल महिला आरक्ष का हाल जाना. साथ ही जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की. इस दौरान डिप्टी सीएम सुकमा में दो दिन पहले नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई थी. यहां नक्सलियों ने फूलबगड़ी क्षेत्रांतर्गत गोगुंडा क्षेत्र के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया था. जिसमें एक महिला आरक्षक जवान ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हो गईं थी.

सुकमा में IED ब्लास्ट, महिला आरक्षक घायल

IED ब्लास्ट की घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बल की टीम नियमित एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के लिए जंगल और पहाड़ी मार्ग पर रवाना हुई थी. अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आने से महिला जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके को अपने कब्जे में लिया और घायल जवान को सुरक्षित स्थान पर निकाला.

रायपुर में चल रहा है इलाज

IED ब्लास्ट की घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस बल और प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया था. मौके पर मौजूद जवानों ने सबसे पहले घायल महिला आरक्षक को प्राथमिक उपचार दिया. बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर बुलाकर उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया गया था. तभी से महिला आरक्षक का रायपुर में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं: CG News: जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में कलह! महासमुंद जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, धोखा देने का लगाया आरोप

 

Exit mobile version