Vistaar NEWS

हिडमा के गांव पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा, नक्सली कमांडर की मां के साथ किया भोजन, बोले- बेटे से कहो सरेंडर करे

vijay_sharma

हिडमा के गांव पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा

CG News: छत्तीसगढ़ में ‘लाल आतंक’ दम तोड़ रहा है. एक तरफ लगातार सुरक्षाबलों के सफल ऑपरेशन और दूसरी तरफ बड़ी संख्या में हथियार फेंकते कमांडर और नक्सली आत्मसर्मपण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस बीच प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा नक्सल कमांडर हिडमा के गांव पहुंचे. सुकमा जिला स्थित पूवर्ती गांव पहुंचकर डिप्टी CM विजय शर्मा ने हिडमा की मां से मुलाकात की. उनके साथ भोजन किया. साथ ही अपील की कि वह हिडमा से सरेंडर करने के लिए कहें.

हिडमा के गांव पहुंचे डिप्टी CM विजय शर्मा

डिप्टी CM विजय शर्मा बाइक से हिडमा के गांव सुकमा जिले के पूवर्ती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिडमा की मां से मुलाकात की. उनके साथ भोजन किया. इस मुलाकात के दौरान डिप्टी CM विजय शर्मा ने हिडमा की मां से अपने बेटे को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी. विजय शर्मा ने कहा कि समय कम है, जल्दी से जल्दी आत्मसमर्पण कर देना चाहिए.

हिडमा की मां के साथ डिप्टी CM शर्मा ने की बातचीत

डिप्टी CM विजय शर्मा ने इस दौरान हिडमा की मां के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि सरकार सभी भटके हुए युवाओं को सुधार और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिडमा के पास अब भी समय है, वह जल्द आत्मसमर्पण कर ले ताकि उसके लिए पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

‘सरकार बस्तर में शांति चाहती है’

इस दौरान डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- ‘सरकार बस्तर में शांति चाहती है और इसके लिए हर संभव पहल की जा रही है. हिडमा के लिए अब समय बहुत कम है. अगर वह लौटना चाहता है, तो सरकार उसके आत्मसमर्पण का पूरा रास्ता खोलेगी.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Electricity Scheme: 14 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत! 200 यूनिट बिजली बिल हाफ की तैयारी

Exit mobile version