Vistaar NEWS

DGP-IG कॉन्फ्रेंस का महामंथन खत्म, तीन दिनों तक चला सम्मेलन, रायपुर से दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी

PM Modi leaves for Delhi after attending DGP-IG conference

डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद पीएम मोदी दिल्ली रवाना हुए

DGP-IGP Confrence 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस रविवार को खत्म हो गई. PM नरेंद्र मोदी ने 2 दिनों तक इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की. तीसरे दिन लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI समेत कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. इस सम्मेलन का उद्घाटन अमित शाह ने किया था.

बता दें कि 28 नवंबर से रायपुर में ये सम्मेलन चल रहा था, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के डीजीपी शामिल हुए. तीन दिनों तक पीएम मोदी खुद रायपुर में मौजूद रहे. आज इस कांफ्रेंस का तीसरा और आखिरी दिन था. इस बैठक में विकसित भारत सुरक्षा के आयाम विषय पर मंथन हुआ. इसे साथ ही आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे पर हाई-लेवल समीक्षा हुई. इस बैठक में साइबर क्राइम से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. 

DGP ने दिया प्रेजेंटेशन

ड्रग व हथियार तस्करी नेटवर्क पर अलग-अलग राज्यों ने अपने सुरक्षा मॉडल साझा किए. पुलिसिंग में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा पर जोर, इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने पर निर्देश दिया गया. इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड और डिजिटल क्राइम पर अलर्ट रहने का संदेश दिया गया. ड्रोन, डार्कनेट और AI खतरों पर सत्र में मंथन भी हुआ. 

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद पीएम मोदी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं से मुलाकात की.

Kamal Tiwari

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात की

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Confrence 2025 live: DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का अंतिम सत्र शुरू

DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का अंतिम सत्र शुरू हो गया है. PM मोदी 3 बजे अर्बन पुलिसिंग में तीन बेस्ट शहरों को अवॉर्ड देंगे. इसके बाद 3: 07 से 3: 50 तक अधिकारियों को संबोधित करेंगे. भाषण के बाद पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के साथ फोटो सेशन होगा. 4 बजे PM मोदी IIM से रवाना होंगे. 4: 40 बजे पुलिस स्पोर्ट्स और उससे जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. 5: 10 बजे DGP – IG कॉन्फ्रेंस की 60वें सम्मेलन का समापन होगा.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Confrence 2025 live: आज पीएम मोदी केंद्रीय और नवोदय विद्यालय के छात्रों से शाम 4.00 बजे एम 1 निवास में मुलाकात करेंगे. बच्चों से पढ़ाई के साथ करियर को लेकर चर्चा होगी.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Confrence 2025 live: डेलीगेट्स, अवार्डीस, इनवाइटीज से PM मोदी मुलाकात करेंगे

DGP-IG कॉफ्रेंस में ब्रेक के बाद RAW के अधिकारी प्रेजेंटेशन देंगे. जो बाहरी खतरे और बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर होगा. बैठक के बाद डेलीगेट्स, अवार्डीस, इनवाइटीज से PM मोदी मुलाकात करेंगे. वहीं PM मोदी IB के अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल प्रदान करेंगे.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Confrence 2025 live: DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज आखिरी दिन, PM मोदी पहुंच IIM

GP-IG कॉन्फ्रेंस का आज आखिरी दिन है. वहीं PM मोदी IIM पहुंच गए है. तीसरे दिन की कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Confrence 2025 live: DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन, कई विषयों पर होगा मंथन

रायपुर में चल रहे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का आज रविवार को आखिरी दिन है. आज PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी.

Exit mobile version