Vistaar NEWS

DGP-IGP Conference 2025: कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राज्यों के DGP ने PM मोदी के सामने दिया प्रेजेंटेशन, आंतरिक सुरक्षा पर हुई चर्चा

DGP-IGP Conference 2025

डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस 2025

DGP-IGP Conference 2025: रायपुर में आयोजित हो रहे डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) का आज दुसरा दिन है. आज सुबह करीब 8:25 बजे पीएम मोदी IIM नवा रायपुर में 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. जहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. पीएम के पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया
और फिर दूसरे दिन की कॉन्फ्रेंस का औपचारिक आगाज हुआ.

PM के सामने अलग-अलग राज्यों के DGP ने दिया प्रेजेंटेशन

पीएम मोदी के कॉन्फ्रेंस में चार सत्र निर्धारित थे. सत्रों में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर रहे. प्रधानमंत्री के सामने विभिन्न राज्यों के DGP अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन लेकर पहुंचे थे जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी शामिल रहे. मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना. छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम के द्वारा भी अपने राज्यों की कानून व्यवस्था की जानकारी दी गई. देश समेत बस्तर में माओवाद के खिलाफ कार्रवाई और आगे की रणनीति पर छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने जानकारी दी. 31 मार्च 2026 के हिसाब से नक्सलवाद के खात्में पर विस्तार से चर्चा होने की जानकारी भी सामने आई है. पीएम और गृहमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि देश से नक्सलवाद का खात्मा होकर ही रहेगा लिहाजा इस मामले में आगे की ठोस और अंतिम रणनीति बनाई गई.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: पीएम मोदी के कॉन्फ्रेंस में चार सत्र निर्धारित थे. सत्रों में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर रहे. प्रधानमंत्री के सामने विभिन्न राज्यों के DGP अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन लेकर पहुंचे थे जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी शामिल रहे. मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना. छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम के द्वारा भी अपने राज्यों की कानून व्यवस्था की जानकारी दी गई.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: होम सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के साथ परिचर्चा ख़त्म

DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में कई होम सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों के साथ परिचर्चा ख़त्म हो गई है. अब लंच के लिए अधिकारी रवाना हुए हैें.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: DGP-IGP मेगा कॉन्फ्रेंस में देश भरके तमाम बड़े अधिकारी मौजूद है.

  • CRPF के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
  • BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी
  • CISF के महानिदेशक प्रवीर रंजन
  • ITBP के महानिदेशक प्रवीण कुमार
  • SSB के महानिदेशक संजय सिंघल
  • NSG के महानिदेशक ब्रीघू श्रीनिवासन
  • असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा
  • केंद्रीय पुलिस संगठनों के सर्वोच्च अधिकारी कॉन्फ्रेंस में मौजूद

  • IB के डायरेक्टर तपन कुमार डेका
  • BPRD के DG राजीव कुमार शर्मा
  • आलोक रंजन NCRB के निदेशक
  • NDRF के DG पीयूष आनंद
  • SPG डायरेक्टर आलोक शर्मा
  • SVPNPA डायरेक्टर अमित गर्ग
  • NEPA डायरेक्टर अंशुमान यादव
  • श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग राज्यों के DGP रखेंगे अपनी बात

    DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश के DGP कैलाश मकवाना, छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम अपनी बात अपनी बात रखेंगे.

    देश समेत बस्तर में माओवाद के खिलाफ कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा होगी. मुहिम की चुनौतियों और सफलताओं की जानकारी कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी. राज्यों के सुरक्षा सचिव भी मौजूद रहेंगे. देश की अंदरूनी सुरक्षा पर कॉन्फ्रेंस की चर्चाओं से अहम रणनीति बनाई जाएगी.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा पर महामंथन जारी

    DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है. वहीं PM नरेंद्र मोदी कॉन्फ्रेंस में मौजूद है. डेढ़ घंटे से आंतरिक सुरक्षा पर महामंथन जारी है. ये कॉन्फ्रेंस में सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगा. करीब 4 मेगा सत्रों में PM नरेंद्र मोदी हिस्सा ले रहे हैं.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए IIM पहुंच गए हैं.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: PM नरेन्द्र मोदी स्पीकर हाउस M-01 निवास से रवाना हुए हैं. कुछ देर में PM मोदी IIM रायपुर में प्रवेश करेंगे. कॉन्फ्रेंस में पहुंचने के बाद उनका औपचारिक स्वागत होगा.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IIM के लिए रवाना हो गए हैं.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: गृहमंत्री अमित शाह M-11 निवास से रवाना हुए. कुछ मिनटों में IIM रायपुर में प्रवेश करेंगे.

    श्वेक्षा पाठक

    DGP-IGP Conference 2025 LIVE: कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, कुछ देर में PM मोदी होंगे शामिल

    डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है. आज कुल चार सत्र में बैठक होगी. जिसमें PM नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

    सुबह 8:15 बजे पीएम मोदी आईआईएम पहुंचेंगे. डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम होगा. स्वागत कार्यक्रम के बाद रात 8 बजे तक लगातार बैठकें होंगी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. 12 घंटे तक देश की सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी. रात 8:35 बजे पीएम मोदी स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे. 8:45 में पीएम मोदी स्पीकर हाउस IIM पहुचेंगे. जहां पीएम मोदी स्पीकर हाउसकीपर रात्रि विश्राम करेंगे.

    Exit mobile version