Vistaar NEWS

DGP-IGP Conference 2025: रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

DGP-IGP Conference 2025

डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस 2025

DGP-IGP Conference: रायपुर में आज से डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस (DGP-IGP Conference) शुरू का गृहमंत्री अमित शाह ने आगाज किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

पहले दिन कॉन्फ्रेंस रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी. इन बैठकों में देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी.

‘सुरक्षित भारत’ निर्माण का तैयार होगा रोडमैप

कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग की मुख्य चुनौतियों से निपटने में हुए प्रोग्रेस का रिव्यू किया जाएगा. जिन मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा, और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI शामिल है.

29 और 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे PM मोदी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 29-30 नवंबर को रायपुर में डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में शामिल होंगे. विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी. प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: नहर निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, बिना सरिया के करोड़ों की लागत से बन रही, सिर्फ कागजों में ही दिखेगी हरियाली

2000 से ज्यादा जवान तैनात

सुरक्षा व्यवस्था का ढांचा बहुस्तरीय है, जिसमें जमीनी तैनाती, आकाशीय निगरानी और रियल–टाइम रूट ऑब्जर्वेशन को एकीकृत किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मी और स्पेशल यूनिट्स को लगाया गया है. इनमें 38 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो आईपीएस और एसपीएस श्रेणी के हैं और विभिन्न सेक्टरों में तैनाती, मार्ग नियंत्रण तथा वीवीआईपी मूवमेंट की निगरानी की कमान संभाल रहे हैं. इनके साथ रायपुर एवं नवा रायपुर के विभिन्न थानों के एसएचओ और प्रशिक्षित कॉन्स्टेबल बल भी तैनात हैं.

Kamal Tiwari

रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, विधानसभा अध्यक्ष के बंगले पर करेंगे रात्रि विश्राम

Kamal Tiwari

देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन को मिला सम्मान, अमित शाह ने किया सम्मानित

अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक महानिरीक्षक सम्मेलन में तीन पुलिस स्टेशन को किया गया सम्मानित, गाजीपुर (दिल्ली) को प्रथम, अंडमान के पहरगांव को दूसरा और कर्नाटक के कवितला रायचूर को तीसरा स्थान मिला.

Kamal Tiwari

7.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: प्रदेश सरकार स्थाई DGP भी नियुक्त नहीं कर पा रही – दीपक बैज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्थाई DGP भी नियुक्त नहीं कर पा रही

है. अपराध को लेकर UP, बिहार से कंपीटिशन चल रहा है. PM मोदी को प्रदेश के बढ़ते अपराध पर भी चर्चा करना चाहिए.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: गृहमंत्री अमित शाह ने तीन दिनों तक चलने वाले डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का आगाज किया.

Kamal Tiwari

DG IG कॉन्फ्रेंस में 3 दिनों में कुल 8 सत्र होंगे

पहले दिन 2 सत्र, कल 4 और 30 नवंबर को 2 सत्र होंगे. अमित शाह बैठक के 8 सत्रों में और PM मोदी 6 सत्रों में होंगे शामिल

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: कॉन्फ्रेंस में शामिल होने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सर्वोच्च अधिकारी पहुंचे

DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सर्वोच्च अधिकारी पहुंचे. वहीं CRPF के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, CISF के महानिदेशक प्रवीर रंजन, ITBP के महानिदेशक प्रवीण कुमार, SSB के महानिदेशक संजय सिंघल, NSG के महानिदेशक ब्रीघू श्रीनिवासन, असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.

वहीं IB के डायरेक्टर तपन कुमार डेका, BPRD के DG राजीव कुमार शर्मा, आलोक रंजन NCRB के निदेशक और NDRF के DG पीयूष आनंद भी कॉन्फ्रेंस में पहुंचे हैं.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: CM और विजय शर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से नक्सल उन्मूलन समेत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. अमित शाह कुछ देर में IIM के लिए रवाना होंगे.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम साय

सीएम साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. उनके साथ गृहमंत्री विजय शर्मा भी मुलाकात करेंगे. जहां नक्सलवाद को लेकर अहम चर्चा होगी.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रायपुर पहुंचें रायपुर एयरपोर्ट से सीधे IIM के लिए रवाना हुए. इनके अलावा BSP DG दलजीत सिंह चौधरी, ITBP DG प्रवीण कुमार और J&K के DG नलिन प्रभात IIM रायपुर पहुंचे हैं.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे रायपुर

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रायपुर पहुंचे. वे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे IIM के लिए रवाना होंगे.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: कुछ देर में IIM के लिए रवाना होंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में IIM के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के लिए रोड ब्लॉक किया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है.

श्वेक्षा पाठक

DGP-IGP Conference 2025 LIVE: DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का होगा आगाज, NSA अजीत डोभाल भी पहुंचेंगे रायपुर

आज से तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस आगाज होने जा रहा है. वहीं कुछ देर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी रायपुर पहुंचेंगे. वे रायपुर एयरपोर्ट से सीधे न्यू सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे.

Exit mobile version