Vistaar NEWS

DGP-IGP Conference: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का समापन, पीएम मोदी बोले- महिला सुरक्षा के लिए बने एक प्लेटफॉर्म, अर्बन पुलिसिंग मजबूत हो

PM Modi addressing DGP-IGP Conference emphasizing women safety and urban policing

पीएम मोदी ने DGP-IGP कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की

DGP-IGP Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस डायरेक्टर जनरल और इंस्पेक्टर जनरल के 60वें ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की.पीएम ने पुलिस के बारे में लोगों की सोच बदलने, युवाओं तक पहुंच बढ़ाने, शहरी और टूरिस्ट पुलिसिंग को मजबूत करने और नए क्रिमिनल कानूनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया. तीन तक चले कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हो गया.

फोरेंसिक-बेस्ड जांच में इनोवेशन पर जोर दिया

प्रधानमंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों से कहा कि टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और NATGRID इंटीग्रेशन के ज्यादा इस्तेमाल की अपील की. आइलैंड सिक्योरिटी, कोस्टल पुलिसिंग और फोरेंसिक-बेस्ड जांच में इनोवेशन पर जोर दिया. कॉन्फ्रेंस में नेशनल सिक्योरिटी की प्राथमिकताओं पर डिटेल में चर्चा हुई. जिसमें विजन 2047 पुलिसिंग रोडमैप, काउंटर-टेररिज्म ट्रेंड, महिलाओं की सुरक्षा, भगोड़ों को ट्रैक करना और फोरेंसिक सुधार शामिल हैं

पीएम ने आपदा की तैयारी और मिलकर काम करने की मजबूती की जरूरत पर जोर दिया. साइक्लोन, बाढ़ और प्राकृतिक इमरजेंसी को मैनेज करने के लिए पूरी सरकार के साथ मिलकर काम करने का तरीका अपनाने की अपील की. पीएम ने पुलिस लीडरशिप से पुलिसिंग के तरीकों को मॉडर्न बनाने और उन्हें विकसित भारत के नेशनल विजन के हिसाब से बदलने की अपील की.

पीएम ने अधिकारियों को सम्मानित किया

PM ने खास सेवा के लिए प्रेसिडेंट के पुलिस मेडल दिए. नए अर्बन पुलिसिंग अवार्ड्स में टॉप परफॉर्म करने वाले शहरों को सम्मानित किया गया. तीन दिन की इस कॉन्फ्रेंस की थीम ‘विकसित भारत: सिक्योरिटी डाइमेंशन्स’ थी. प्रधानमंत्री ने प्रोफेशनलिज्म, सेंसिटिविटी और रिस्पॉन्सिवनेस को बढ़ाकर पुलिस के बारे में लोगों की सोच, खासकर युवाओं के बीच, बदलने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया.

उन्होंने अर्बन पुलिसिंग को मजबूत करने, टूरिस्ट पुलिस में नई जान डालने और नए बनाए गए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया, जो पुराने जमाने के क्रिमिनल कानूनों की जगह लेंगे. प्रधानमंत्री ने राज्य और UT पुलिस और बड़े प्रशासन को निर्देश दिया कि वे निर्जन द्वीपों को जोड़ने के लिए नई स्ट्रेटेजी अपनाएं.

NATGRID का असरदार इस्तेमाल हो

NATGRID के तहत जुड़े डेटाबेस का असरदार इस्तेमाल करें, और इन सिस्टम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए जोड़कर कार्रवाई लायक खुफिया जानकारी तैयार करें. उन्होंने यूनिवर्सिटी और एकेडमिक संस्थानों को पुलिस जांच में फोरेंसिक के इस्तेमाल पर केस स्टडी करने के लिए बढ़ावा देने की अपील की. यह देखते हुए कि फोरेंसिक का बेहतर इस्तेमाल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को और मजबूत करेगा.

उन्होंने बैन किए गए संगठनों की रेगुलर मॉनिटरिंग के लिए सिस्टम बनाने, लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज्म से मुक्त इलाकों का पूरा विकास पक्का करने और कोस्टल सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नए मॉडल अपनाने की अहमियत दोहरायी. प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ड्रग्स के गलत इस्तेमाल से निपटने के लिए पूरी सरकार का नजरिया जरूरी है, जिसमें एनफोर्समेंट, रिहैबिलिटेशन और कम्युनिटी लेवल पर दखल देना शामिल हो.

ये भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण

नेशनल सिक्योरिटी पर हुई चर्चा

कॉन्फ्रेंस में नेशनल सिक्योरिटी के कई मामलों पर गहराई से बातचीत हुई. विजन 2047 के लिए पुलिसिंग के लॉन्ग-टर्म रोडमैप, काउंटर-टेररिज्म और काउंटर-रेडिकलाइजेशन में उभरते ट्रेंड्स, महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, विदेश में मौजूद भारतीय भगोड़ों को वापस लाने की स्ट्रैटेजी और असरदार जांच और मुकदमा चलाने के लिए फोरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री ने मजबूत तैयारी और कोऑर्डिनेशन की जरूरत पर जोर दिया, और पुलिस चीफ से साइक्लोन, बाढ़ और दूसरी प्राकृतिक इमरजेंसी, जिसमें साइक्लोन दितवाह की मौजूदा स्थिति भी शामिल है, को कवर करने वाले असरदार डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए मैकेनिज्म को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाओं के दौरान जान बचाने और कम से कम रुकावट सुनिश्चित करने के लिए प्रोएक्टिव प्लानिंग, रियल-टाइम कोऑर्डिनेशन, तुरंत रिस्पॉन्स, और पूरी सरकार का अप्रोच जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: दंतेवाड़ा में मेगा सरेंडर, ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए 37 नक्सली

अर्बन पुलिसिंग पर जोर

अपने भाषण में, प्रधानमंत्री ने पुलिस लीडरशिप से एक विकासशील देश की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पुलिसिंग के स्टाइल को बदलने की अपील की, जो एक विकसित भारत बनने की राह पर है. प्रधानमंत्री ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को खास सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल बांटे. उन्होंने अर्बन पुलिसिंग में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले तीन शहरों को अवॉर्ड भी दिए

यह अवॉर्ड अर्बन पुलिसिंग में इनोवेशन और सुधार को बढ़ावा देने के लिए पहली बार शुरू किया गया है.इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केंद्रीय गृह सचिव शामिल हुए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के DGsP और IGsP, साथ ही CAPFs और सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइज़ेशन के हेड ने खुद हिस्सा लिया, जबकि देश भर से अलग-अलग रैंक के 700 से ज़्यादा अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

Exit mobile version