Dhamtari Mayor Election: छत्तीसगढ़ की धमतरी नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के लिए एकतरफा लड़ाई थी. इस लड़ाई में BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने जीत दर्ज की है. उन्होंनें 34,085 वोट के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने की वजह से यहां मुकाबला बसपा और अन्य छोटी पार्टी के उम्मीदवारों से था.
धमतरी में BJP ने हासिल की जीत
धमतरी नगर निगम से BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने 34,085 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.
धमतरी नगर निगम चुनाव 2025
धमतरी नगर निगम के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. इस निगम में महापौर पद के लिए 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया था, जिसकी वजह से यहां मुकाबला एकतरफा हो गया. इसके अलावा वार्ड पार्षद के लिए 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
कौन हैं जगदीश रामू रोहरा?
धमतरी नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. 51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं. उन्होंने बीकॉम स्नातक तक की पढ़ाई की है. राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. रामू रोहरा के पास 22 सालों का राजनीतिक अनुभव है.
