Vistaar NEWS

Dhamtari Mayor Election: धमतरी में एकतरफा BJP ने हासिल की जीत, मैदान पर नहीं उतर पाए थे कांग्रेस प्रत्याशी

dhamtari_nagar_nigam

धमतरी नगर निगम चुनाव

Dhamtari Mayor Election: छत्तीसगढ़ की धमतरी नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के लिए एकतरफा लड़ाई थी. इस लड़ाई में BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने जीत दर्ज की है. उन्होंनें 34,085 वोट के अंतर से जीत हासिल की. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने की वजह से यहां मुकाबला बसपा और अन्य छोटी पार्टी के उम्मीदवारों से था.

धमतरी में BJP ने हासिल की जीत

धमतरी नगर निगम से BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा ने 34,085 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

धमतरी नगर निगम चुनाव 2025

धमतरी नगर निगम के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था. इस निगम में महापौर पद के लिए 8 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया था, जिसकी वजह से यहां मुकाबला एकतरफा हो गया. इसके अलावा वार्ड पार्षद के लिए 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें- Raigarh Mayor Election: रायगढ़ में ‘चायवाला’ बना महापौर, बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन सिंह ने पहली महिला मेयर को हराया

कौन हैं जगदीश रामू रोहरा?

धमतरी नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. 51 वर्षीय जगदीश रामू रोहरा धमतरी शहर के विवेकानंद नगर के निवासी हैं. उन्होंने बीकॉम स्नातक तक की पढ़ाई की है. राजनीतिक सफर की बात करें तो 2003 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 2010 से 2015 तक पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रहे. 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे. वहीं 2019 से 2024 तक प्रदेश मंत्री रहे. 2024 से वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री हैं. रामू रोहरा के पास 22 सालों का राजनीतिक अनुभव है.

ये भी पढ़ें- Durg Mayor Election: भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में BJP ने बनाई ‘शहर की सरकार’, अल्का बाघमार ने कांग्रेस को पछाड़ा

Exit mobile version