Vistaar NEWS

CG News: हैवान बनी मां…शराब के नशे में गाली-गलौज करता था दिव्यांग बेटा, मां ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

CG News

CG News: राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री अटल आवास में एक मां ने अपने ही दिव्यांग बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मां ने पेट्रोल डालकर दिव्यांग बेटे को जलाया

बेटे के शराब पीने व गाली गालौच करने से परेशान होकर मां ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह पूरी घटना लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री अटल आवास की है. अटल आवास पेंड्री निवासी 60 वर्षीय सुहागा बाई अपने बेटे 35 वर्षीय विरेंद्र साहू व बहू हिना साहू के साथ रहती थी. सोमवार की सुबह मां-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बीच बहू हिना साहू बच्चों को स्कूल छोड़ने चली गई. इसी बीच प्रार्थिया की सास सुहागा बाई ने अपने बेटे विरेन्द्र साहू के उपर पेट्रोल छिड़कर माचिस से आग लगा दी और कमरे के दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत

पड़ोसी वाले चिल्लाने लगे तो पत्नी हिना ने पानी लाकर विरेन्द्र साहू के शरीर में डाला, फिर उन्हें 108 एम्बुलेंस से शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गए. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. उपचार के दौरान विरेन्द्र साहू की मौत हो गई.

आरोपिया गिरफ्तार

घटना कर फरार आरोपिया की पतासाजी किया गया. आरोपिया अपने रिश्तेदार के यहां गांधी चौक राजनांदगांव स्थित अपने बहन दमाद के घर में मिलने पर पूछताछ किया जो घटना करना स्वीकार करते हुए बतायी कि वह अपने दिव्यांग पुत्र विरेन्द्र साहू के नशा करने व गाली-गलौज करने से कई वर्षो से परेशान थी. उसने जान से मारने की नियत से अपने घर में रखे पेट्रोल को अपने दिव्यांग पुत्र विरेन्द्र साहू के उपर छिड़कर माचिस से आग लगाकर जला दिया.

Exit mobile version