Dog Bite News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक फैला है. अकेले बुधवार को एक ही दिन में इन बेकाबू कुत्तों ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है. घायलों में नारागांव और नर्रा के ग्रामीण शामिल है.
कुत्तों ने एक दिन में 10 ग्रामीणों को काटा
जानकारी के मुताबिक, नारागांव में आठ लोगों पर कुत्तों ने हमला किया, जबकि नर्रा गांव में दो लोग घायल हुए. आनन-फानन में सभी घायलों को गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालांकि, वहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं था, जिस कारण तीन घायलों को बालोद जिला अस्पताल और बाकी सात को धमतरी जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा.
प्रशासन ने लोगों से की अपील
सभी घायलों का इलाज जारी है और उनके परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग जोर-शोर से उठाई है.
