Dongargarh: डोंगरगढ़ के माँ बम्लेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी रोपवे की एक ट्रॉली अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई. इस हादसे में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. फिलहाल भरत वर्मा का इलाज जारी है. वहीं पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
बम्लेश्वरी मंदिर में टूटकर गिरी रोपवे ट्रॉली
घटना करीबन दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जब भाजपा के कद्दावर नेता माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर रोप वे से नीचे आ रहे थे. इसी बीच रोपवे ट्रॉली लैंड करते समय अचानक ट्रॉली टूटकर नीचे गिर गई. हादसे के वक्त ट्रॉली में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे.
ये भी पढ़ें- बीजापुर के ऑपरेशन से डरे नक्सली! की तुरंत अभियान रोकने की मांग
BJP प्रदेश महामंत्री हुए घायल
इस हादसे में भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है, जबकि अन्य नेताओं को भी हल्की चोटें पहुंचीं हैं. हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया और रोपवे का संचालन रोक दिया गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लगों के मुताबिक रोपवे का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधा के बजाय सीमेंट और गिट्टी ढोने के लिए किया जा रहा है. मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जाती है. तकनीकी खामियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
CM साय ने की जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना
CM विष्णु देव साय ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने लिखा कि- डोंगरगढ़ में रोपवे हादसे का समाचार मिला है. रोपवे में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामसेवक पैकरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री भरत वर्मा समेत अनेक लोग सवार थे। हादसे में भरत वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं. शेष सभी कुशल हैं.
