Vistaar NEWS

Chhattisgarh: गोवा में विदेशियों को योगा की ट्रेनिंग, 100 से ज्यादा देश घूम चुका है कांती अग्रवाल, फर्जी बाबा के आश्रम से क्या-क्या मिला

chhattisgarh_ashram_kand

छत्तीसगढ़ का आश्रम कांड

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक फर्जी बाबा गिरफ्तार हुआ है. पवित्र नगरी डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास बाबा एक आश्रम की आड़ में गंदा काम कर रहा था. बाबा की पहचान कांती अग्रवाल उर्फ तरुण अग्रवाल के रूप में हुई है, जो गोवा में विदेशियों को योगा की ट्रेनिंग देता था. वह गोवा की तर्ज पर ही डोंगरगढ़ में आश्रम बना रहा था. इस आश्रम से पुलिस ने गांजा, इंजेक्शन, सेक्स टॉय और उत्तेजक दवाइयों समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.

डेढ़ साल से आश्रम में गंदा काम

पाखंडी बाबा कांती उर्फ तरुण अग्रवाल (45 साल) पिछले डेढ़ साल से राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित आश्रम में गंदा काम कर रहा था. जानकारी के मुताबिक वह करीब 20-25 साल से गोवा में था. तरुण ने गोवा में ही योग सिखा. इसके बाद वह गोवा में विदेशियों को योग सिखाने लगा. इसके बाद डोंगरगढ़ में साधु के रूप में गंदा काम कर रहा था.

विदेशी युवतियों के साथ तस्वीर

फर्जी बाबा तरुण अग्रवाल की विदेशी युवतीयों के साथ तस्वीर सामने आई है. गोवा में ‘क्रांति योगा’ के नाम से साल 2007 में सेंटर की शुरुआत हुई थी. फर्जी बाबा तरुण अग्रवाल गोवा के तर्ज पर ही डोंगरगढ़ में सेंटर बनाना चाहता था. उसने प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास 30 एकड़ की जमीन 6 करोड़ रुपए में खरीदी थी.

100 से ज्यादा देश घूम चुका है फर्जी बाबा

फर्जी बाबा कांती उर्फ तरुण अग्रवाल 100 से ज्यादा देश घूम चुका है. उसके पास से अलग-अलग देश के योग के सर्टिफिकेट भी हैं. इसके अलावा पुलिस पूछताछ के दौरान फर्जी बाबा ने खुद के 10 से ज्यादा NGO का डायरेक्टर होने और विदेशी फंडिंग का दावा भी किया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में बाबा के काले कारनामा का खुलासा, आश्रम में कर रहा था गंदा काम, गांजा-इंजेक्शन और सेक्स टॉयज बरामद

पुलिस ने आश्रम में मारी रेड

डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांती अग्रवाल प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास डोंगरगढ़ के द्वारा अपने फार्म हाउस पर अवैध गांजा रखकर बेचने कि सूचना पर पुलिस बल के साथ योगी बाबा कांती लाल अग्रवाल के फाॅर्म हाउस पर रेड मारी गई थी.

आश्रम में क्या-क्या मिला ?

योग की आड़ में बाबा का काला कारनामा

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को डोंगरगढ़ का स्थाई निवासी बताया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version