Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में 2 नन की गिरफ्तारी का मामला गरमाया: INDI गठबंधन के 4 सांसद पहुंचे रायपुर, गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल BJP महासचिव

cg_nun_case

छत्तीसगढ़ में 2 नन की गिरफ्तारी का मामला गरमाया

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कंवर्जन के आरोप में 2 नन की गिरफ्तारी का मामला गरमा गया है. इस मामले ने सियासी जोर भी पकड़ लिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक गूंज के बाद अब केरल से BJP राज्य महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ और INDI गठबंधन के 4 सांसद रायपुर पहुंचे हैं. केरल के BJP महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की है.

विजय शर्मा से मिले केरल BJP महासचिव

केरल BJP महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ इस मामले को लेकर रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले प्रदेश के गृह मंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच दोनों नन की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई. विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अनूप एंटनी जोसेफ CM विष्णु देव साय से भी मुलाकात करेंगे.

CM साय से मिले केरल BJP महासचिव

गृह मंत्री विजय शर्मा के बाद केरल BJP महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने CM विष्णु देव साय से भी मुलाकात की.

रायपुर पहुंचे INDI गठबंधन के 4 सांसद

कंवर्जन के आरोप में गिरफ्तार दोनों नन से मिलने के लिए INDI गठबंधन के 4 सासंद रायपुर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक सासंद NK प्रेमचंद्रन, बेन्नी बेहनन, फ्रांसिस जॉर्ज और सप्तगिरी शंकर उल्का रायपुर पहुंचे हैं. चारों सांसद गिरफ्तार की गईं दोनों नन से मिलने के लिए दुर्ग सेंट्रल जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कंवर्जन, दिल्ली में बवाल! कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में पेश किया स्थगन प्रस्ताव

डेलीगेशन के पहुंचने पर विजय शर्मा का बयान

INDI गठबंधन के डेलीगेशन के रायपुर पहुंचने पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- ‘GRP थाने में FIR दर्ज हुई है. उनके बयानों के आधार पर FIR के पर्याप्त आधार उनके पास हैं. लड़कियों को उनके द्वारा ले जाया जा रहा था. ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं, कानून अपना काम कर रहा है.’

क्या है पूरा मामला?

मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में GRP के एक्शन की संसद तक गूंज… कौन हैं वो दो नन जिनके लिए केरल CM ने PM से मांगी मदद? राहुल गांधी ने बताया ‘गुंडा राज’

2 नन की गिरफ्तारी से सियासी बवाल

दुर्ग में GRP द्वारा गिरफ्तार की गईं दोनों नन मलयाली हैं. वह ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय की नन हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में केरल के CM पिनाराई विजयन ने दोनों नन की रिहाई के संबंध में PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं, AICC महासचिव ने वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके अलावा 28 जुलाई को लोकसभा के बाहर इसे लेकर UDF के सांसदों ने विरोध किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- 2 नन की गिरफ्तारी मामले में CM साय की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, राहुल गांधी पर किया पलटवार

Exit mobile version