Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कंवर्जन (धर्मांतरण) के मामले को लेकर अब दिल्ली तक बवाल मच गया है. लोकसभा में UDF के सांसदों के विरोध के बाद INC सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लगाया है. उन्होंने लोकसभा से जनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर स्थगन प्रस्ताव की बात कही है.
INC सासंद हिबी ईडन ने लगाया स्थगन प्रस्ताव
केरल की ईरनाकुलम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा स्थगन प्रस्ताव लगाया है. सांसद हिबी ईडन का आरोप है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 2 ननों की गिरफ्तारी अवैध है.
केरल के कांग्रेसी सांसद हिबी ईडन ने दुर्ग में 2 ननों की गिरफ्तारी पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव #HibiEden #Catholicnuns #Chhattisgarh pic.twitter.com/qIDUl9AcIJ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 29, 2025
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने 2 नन की अवैध गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लगाया है.
दो नन की गिरफ्तारी के खिलाफ केरल के कांग्रेसी सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में लगाया स्थगन प्रस्ताव#HibiEden #Kerala #CongressMP #LokSabha #ParliamentMonsoonSession #Suspension #BreakingNews @anchorviveks @Ravimiri1 @rakeshtweeets pic.twitter.com/y4l3QtH11g
— Vistaar News (@VistaarNews) July 29, 2025
क्या है पूरा मामला?
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
2 नन की गिरफ्तारी से सियासी बवाल
दुर्ग में GRP द्वारा गिरफ्तार की गईं दोनों नन मलयाली हैं. वह ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय की नन हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में केरल के CM पिनाराई विजयन ने दोनों नन की रिहाई के संबंध में PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं, AICC महासचिव ने वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके अलावा 28 जुलाई को लोकसभा के बाहर इसे लेकर UDF के सांसदों ने विरोध किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
