Vistaar NEWS

Durg: सफाई को लेकर हंगामा! सैकड़ों कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट, पहुंचे महापौर आवास

risali_nagar_nigam

रिसाली नगर निगम

Durg News: रिसाली नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर सोमवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी महापौर शशि सिन्हा के निवास पर पहुंच गए. कर्मचारियों के पहुंचने का कारण 15 जनवरी 2026 को सफाई का ठेका समाप्त होना और उसके बाद टेंडर को आगे नहीं बढ़ाया जाना था. ठेका समाप्त होने के चलते ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को काम बंद करने की सूचना दे दी गई थी, जिससे रोज कमाने और रोज खाने वाले सफाई कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.

जानें पूरा मामला

दरअसल, महापौर शशि सिन्हा ने रविवार रात को ही मौखिक रूप से दो महीने के लिए सफाई टेंडर बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन इसकी लिखित सूचना न तो ठेकेदार को मिली और न ही सफाई कर्मचारियों तक यह जानकारी पहुंच सकी. ऐसे में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी महापौर निवास पहुंच गए.

महापौर निवास पर पहुंचने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. बताया जा रहा है कि महापौर ने कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर की. हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई टेंडर से जुड़ा पत्राचार नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. जैसे ही उन्हें स्थिति की गंभीरता का पता चला उन्होंने दो महीने के लिए सफाई टेंडर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. महापौर ने कहा कि शहर की सफाई उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी हालत में सफाई व्यवस्था ठप नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: गरियाबंद अश्लील डांस मामले में विस्तार न्यूज की खबर का असर, जांच रिपोर्ट के बाद SDM तुलसी दास सस्पेंड

वहीं, ठेकेदार जहीर खान ने बताया कि पिछले दो महीनों से वे लगातार टेंडर बढ़ाने को लेकर पत्राचार कर रहे थे, लेकिन महापौर स्तर पर कोई रुचि नहीं दिखाई गई. उन्होंने कहा कि समय रहते निर्णय नहीं लिए जाने के कारण आज यह स्थिति बनी. फिलहाल दो महीने के लिए काम बढ़ाया गया है, जिससे अब शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी.

Exit mobile version