Durg Nuns Arrest Case: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 2 ननों की गिरफ्तारी का मामला बढ़ता जा रहा है. एक तरफ ननों से मिलने के लिए INDI गठबंधन के डेलीगेट्स और केरल BJP के सदस्य दुर्ग जेल पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ इस गिरफ्तारी को लेकर संसद तक बवाल मचा हुआ है. UDF सांसदों के विरोध के बाद प्रियंका गांधी समेत INDI गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इसके अलावा इस मामले में छत्तीसगढ़ और केरल BJP के सुर भी बदले-बदले हुए हैं. CM विष्णु देव साय ने इस मामले पर कहा था कि आदिवासी युवतियों को प्रलोभन देकर मानव तस्करी के जरिए मतांतरण किए जाने की कोशिश की जा रही थी. केरल BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने CM साय के इस बयान को खारिज करते हुए गिरफ्तारी को गलत बताया है.
दो नन की गिरफ्तारी पर CM साय
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर GRP द्वारा दोनों ननों की गिरफ्तारी के मामले में CM विष्णु देव साय ने कहा था- ‘नारायणपुर की तीन बेटियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग दिलाने और उसके पश्चात जॉब दिलाने का वादा किया गया था. नारायणपुर के एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें दुर्ग स्टेशन पर दो ननो को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा उन बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था. इसमें प्रलोभन के माध्यम से ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके मतांतरण किए जाने की कोशिश की जा रही थी. यह महिलाओं की सुरक्षा से सबंधित गंभीर मामला है. इस मामले में अभी जांच जारी है. प्रकरण न्यायालीन है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा. छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है जहां सभी धर्म-समुदाय के लोग सद्भाव से रहते हैं. हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना बेहद दुर्भाग्यजनक है.’
केरल BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया ‘गलत कार्रवाई’
CM विष्णु देव साय के बयान और दो ननों की गिरफ्तारी को केरल BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने गलत बताया है. केरल BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा- ‘दोनों नन किसी भी मानव तस्करी या जबरन धर्मांतरण के प्रयास में लिप्त नहीं थीं. केरल BJP के प्रदेश महासचिव अनूप एंटनी पहले से ही छत्तीसगढ़ में हैं ताकि वहां के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मामले को स्पष्ट किया जा सके तथा जरूरत पड़ने पर वह खुद भी वहां जाएंगे. छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में जबरन धर्मांतरण एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन इस विशेष घटना में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हमें भरोसा है कि नन धर्मांतरण के लिए वहां नहीं गईं. हम नन को न्याय दिलाने के बाद ही वापस आएंगे. यही पार्टी का दृढ़ संकल्प है.’
दुर्ग सासंद विजय बघेल ने दी चंद्रशेखर के बयानों पर प्रतिक्रिया
केरल BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के बयान पर दुर्ग सासंद विजय बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘क्या राजीव चंद्रशेखर को केरल में बैठकर सच्चाई का पता चल गया? हमारी छत्तीसगढ़ की जनता के बारे में हम सोचेंगे. मैं कहना चाहूंगा कि हमारे राज्य के मामले में न बोलें.’
क्या है पूरा मामला?
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
2 नन की गिरफ्तारी से सियासी बवाल
दुर्ग में GRP द्वारा गिरफ्तार की गईं दोनों नन मलयाली हैं. वह ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय की नन हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में केरल के CM पिनाराई विजयन ने दोनों नन की रिहाई के संबंध में PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं, AICC महासचिव ने वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके अलावा 28 जुलाई को लोकसभा के बाहर इसे लेकर UDF के सांसदों ने विरोध किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
डेलीगेट पहुंचा छत्तीसगढ़
इस मामले में दोनों नन से मिलने के लिए INDI गठबंधन और केरल BJP का डेलीगेट भी दुर्ग जेल पहुंचा. 29 जुलाई को INDI गठबंधन के 5 सदस्यों के डेलीगेट ने दोनों ननों से मुलाकात की. इसके अलावा केरल BJP के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने CM विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. साथ ही ननों से भी केरल BJP के डेलीगेट ने मुलाकात की.
प्रियंका गांधी समेत INDI गठबंधन के सांसदों का प्रदर्शन
30 जुलाई 2025 को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद हिबी ईडन, AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस सांसदों ने दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर BJP सरकार के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
