Vistaar NEWS

Durg Nun Arrest: ननों की गिरफ्तारी केस पर NIA कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

bilaspur_nun

दो नन की गिरफ्तारी का मामला

Durg Nun Arrest: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में GRP द्वारा दो मलयाली ननों की गिरफ्तारी का मामला बढ़ता जा रहा है. 1 अगस्त 2025 को इस मामले में NIA कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई दोनों ननों की बेल एप्लीकेशन पर हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं, दूसरी ओर रायपुर में कांग्रेस और केरल से पहुंचे सांसदों के डेलीगेशन ने विरोध प्रदर्शन किया.

NIA कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी

बिलासपुर जिला स्थित NIA कोर्ट में दुर्ग की दोनों ननों की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई. पीड़ित पक्ष ने बेल के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन फाइल की थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में 2 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.

रायपुर में विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गिरफ्तार नन और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने रैली निकलकर प्रदर्शन किया. रैली में कांग्रेस के केरल राज्यसभा सांसद जेबी माथेर और छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैतफलांग भी शामिल हुईं. इस दौरान राजीव गांधी चौक में पुतला दहन करके भी विरोध जताया गया. राज्यसभा सांसद जेबी माथेर ने कहा- ‘नन को न्याय चाहिए. जिन सिस्टर्स ने पूरा जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया है, उन सिस्टर्स को ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे एक्ट डालकर गवर्नमेंट परेशान कर रही हैं.’

क्या है पूरा मामला?

मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है. 25 जुलाई 2025 को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंवर्जन (धर्मांतरण) की आशंका जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन सिस्टर और एक युवक ने छत्तीसगढ़ की तीन आदिवासी युवतियों को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले जा रहे थे, जहां उनके कंवर्जन की योजना थी. इस हंगामे की जानकारी मिलते ही GRP मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो नन और युवक को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नन गिरफ्तारी केस पर INC सांसद हिबी ईडन का बड़ा बयान, कहा- कोई भी अपना रिलिजन बदल सकता है, केरल में BJP का भी यही स्टैंड

2 नन की गिरफ्तारी से सियासी बवाल

दुर्ग में GRP द्वारा गिरफ्तार की गईं दोनों नन मलयाली हैं. वह ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय की नन हैं. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल मच गया है. इस मामले में केरल के CM पिनाराई विजयन ने दोनों नन की रिहाई के संबंध में PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वहीं, AICC महासचिव ने वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. इसके अलावा 28 जुलाई को लोकसभा के बाहर इसे लेकर UDF के सांसदों ने विरोध किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Exit mobile version