Delhi University Student Election 2025: छत्तीसगढ़ के बेटे कुणाल बंजारे ने भी इतिहास रच दिया है. छत्तीसगढ़ के होनहार छात्र कुणाल बंजारे ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने कुल 2000 वोट में से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ABVP उम्मीदवार को 265 वोटों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया.
सतनामी समाज का होनहार बेटा
एक आम परिवार से निकलकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना कुणाल के लिए न सिर्फ संघर्ष और मेहनत की मिसाल है, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी के लिए गर्व का क्षण भी है. कुणाल बंजारे की यह विजय छात्र राजनीति में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है. सतनामी समाज के इस होनहार बेटे ने न केवल छत्तीसगढ़ का नाम दिल्ली तक रौशन किया है, बल्कि यह साबित किया है कि जज्बे और संघर्ष से बड़ी से बड़ी ताकत को भी परास्त किया जा सकता है.
DUSU में ABVP ने तीन पदों पर कब्जा जमाया
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान ने बाजी मारी, जबकि सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने भी जीत दर्ज की. दूसरी ओर राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.
21 उम्मीदवारों ने आजमाई थी किस्मत
DUSU चुनाव में चार पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे. मतगणना सुबह 8:30 बजे शुरू हुई, जिसमें शुरुआती रुझानों से ही ABVP अध्यक्ष पद पर आगे चल रही थी. वहीं, NSUI को उपाध्यक्ष पद पर बढ़त मिली थी. बता दें कि इस चुनाव के लिए 52 मतदान केंद्रों पर 195 बूथ बनाए गए थे. 36 कॉलेजों और विभागों में सुबह 8:30 से दोपहर 1:00 बजे तक मतदान हुआ, जबकि आठ कॉलेजों में दोपहर 3:00 बजे से रात 7:30 बजे तक वोट डाले गए. दोपहर के बाद 43 केंद्रों से EVM मतगणना केंद्र तक पहुंचाई गई. कुल 1,33,412 मत दर्ज किए गए, जिनमें से 52,635 मतों की गिनती के आधार पर मतदान प्रतिशत लगभग 39.45% रहा.
