Vistaar NEWS

CG News: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में ED का पुतला फूंका, भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Congress workers burnt the effigy of ED in Bhilai

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिलाई में ED का पुतला फूंका

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जगह-जगह प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन किया गया, जिससे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली.

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि केंद्र और विष्णु देव साय सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रही है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में भी नहीं है, उसे फंसाने की साजिश की जा रही है. पार्षद राजेश चौधरी और युवा कांग्रेस पदाधिकारी आकाश कनौजिया ने भाजपा पर कांग्रेस की छवि धूमिल करने और निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार चाहें कुछ भी कर ले, कांग्रेस के इरादे पक्के हैं और वे कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा और कांग्रेस पूरे प्रदेश में बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी.

भूपेश बघेल बोले- मेरा बेटा बहुत मजबूत है

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद 19 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजीव भवन रायपुर में अहम बैठक की. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल आक्रमक नजर आए. उन्होंने कहा- ‘मेरा बेटा बहुत मजबूत है, भूपेश बघेल का बेटा है. ये करवाई भूपेश बघेल को दबाने की कोशिश है. हम गांधीवादी लोग हैं महीनों जेल में रहे हैं.’

ये भी पढे़ं: CG News: अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली लीडर DVCM लच्छू पुनेम ढेर, सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था

Exit mobile version