Vistaar NEWS

CG News: CM साय की बड़ी घोषणा, 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होगा

Symbolic picture.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिजली बिल को लेकर मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. सीएम साय ने ऐलान किया है कि 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ होगा. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से 42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इसका सीधा फायदा होगा.

100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक हाफ होगा बिजली बिल

छत्तीसगढ़ में अब तक 100 यूनिट तक आने पर लोगों को बिजली का बिल हाफ देना पड़ता था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के ऐलान के साथ ही 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ देना होगा. छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को इसका फायदा एक दिसंबर से मिलेगा. इस योजना से 45 लाख उपभोक्ताओं में से लगभग 42 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

विभाग पर पड़ेगा अतिरिक्त सब्सिडी का भार

हाफ बिजली बिल योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को इसका फायदा होगा. लेकिन इसके साथ ही विभाग पर अतिरिक्त सब्सिडी का भार पड़ेगा. सीएम साय के इस ऐलाने के बाद गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को इसका फायदा मिलेगी.

‘400 यूनिट तक बिजली बिल में छूट करने की मांग करते रहेंगे’

वहीं मुख्यमंत्री साय के 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने के ऐलान पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने निशाना साधा है. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि लोगों में बिजली बिल को लेकर गुस्सा था. जनता बहुत दुखी थी, इसलिए जनता के गुस्से को शांत करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है. हम 400 यूनिट तक फ्री करने की मांग करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: CG News: ISIS से जुड़े 3 संदिग्ध पकड़े गए, रायपुर पुलिस और ATS की कार्रवाई, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे

Exit mobile version