Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के लोगों को महंगाई का झटका, बढ़ गए बिजली के दाम, अब बिल के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Madhya Pradesh cuts electricity rates; consumers to get 22 paise per unit cheaper

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जरूरी खबर है. उन्हें बिजली की महंगाई का बड़ा झटका लगा है. बिजली नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद अब घरेलू और कमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली भरने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. बिजली दरों में 1.8% का इजाफा हुआ है, इसके बाद प्रति यूनिट 10-15 पैसे अतिरिक्त देने होंगे.

1 जुलाई से महंगी हुई बिजली

छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो गई है. बिजली नियामक आयोग ने 11 जुलाई को नया टैरिफ जारी कर दिया है. इसके तहत प्रदेश मे 1 जुलाई से बिजली दरों में 1.8% की बढ़ोतरी हो गई है.

जानें अब कितने रुपए यूनिट हुई बिजली?

यूनिटवर्तमान दर (रुपए प्रति यूनिट)नई दर (रुपए प्रति यूनिट)
0-1003.90 4.10
101- 2004.104.20
201-4005.505.60
401-6006.506.60
601 से अधिक8.108.30

घरेलू उपभोक्ता को कितना लगा झटका?

गैर घरेलू उपभोक्ताओं को कितना झटका?

कृषि एवं कृषि संबंधी उपभोक्ता

Exit mobile version