Vistaar NEWS

लाल आतंक पर कड़ा प्रहार! गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवान लगातार ‘लाल आतंक’ के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी बीच राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 4 नक्सली ढेर हो गए.

गढ़चिरौली 4 नक्सली ढेर

राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 4 नक्सली ढेर हो गए. जानकारी के मुताबिक नक्सली हाल ही में स्थापित चौकी कवंडे क्षेत्र में छिपे हुए थे, इसे देखते हुए सी 60 टीमें (300 कमांडो) और रमेश के नेतृत्व में सीआरपीएफ कावंडे और नेलगुंडा से इंद्रावती नदी के तट पर स्थित क्षेत्र में भेजा गया.

CRPF और पुलिस ने चलाया अभियान

पुलिस टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी माओवादियों ने सी60 जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका पुलिस टीम ने प्रभावी जवाब दिया. लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

ये भी पढ़ें- NITI आयोग की बैठक में शामिल होंगे CM मोहन यादव और विष्णु देव साय, दिल्ली में PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

हथियार भी बरामद

इसके बाद पुलिस दल ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और चार माओवादियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), दो .303 राइफल और एक रिवॉल्वर बरामद किया. इसके अलावा घटनास्थल से वॉकी-टॉकी, कैंप सामग्री, नक्सली सामग्री आदि जब्त की गई है. बचे माओवादियों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Exit mobile version