Naxal Encounter: राजनांदगांव रेंज के डोंगरगढ़ पुलिस के कनघुर्रा के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में जवान के पैर में गोली लगी थी और वे जख्मी हो गए थे.
मुठभेड़ में 1 जवान शहीद, IG ने पुष्टि
राजनादगांव रेंज IG अभिषेक शांडिय ने विस्तार न्यूज़ को बताया कि मध्यप्रदेश और राजनादगांव फोर्स के द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं इस मुठभेड़ में 1 सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, बालाघाट की ओर नक्सल हलचल की सूचना पर छत्तीसगढ़ और एमपी के सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आपरेशन लांच किया. डोंगरगढ़ इलाके से लगते बोरतालाब क्षेत्र में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की टीम की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक निरीक्षक जो कि, बालाघाट एमपी के बताए जा रहे हैं, शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षाबलों के जवान घायल हुए हैं. शहीद निरीक्षक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा मेडिकल कॉले हास्पिटल राजनांदगावं लाया जा रहा है.
#BreakingNews : राजनांदगांव में नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान शहीद#naxalupdate #NaxalEncounter #Chhattisgarh #Devji #securityforces #naxalfreecg #Naxali pic.twitter.com/VObDCmTDK9
— Vistaar News (@VistaarNews) November 19, 2025
खबर में अपडेट जारी है…
