Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बार्डर पर एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ हुई है. सुबह 5 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर ढेर हो गया. मौके से जवानों ने 4 पुरुष व 3 महिला समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किया गए हैं. 2 AK-47 समेत 8 हथियार भी बरामद किया गया है.
कमांडर टेक शंकर समेत 7 नक्सली ढेर
अल्लूरी सीताराम जिला एसपी अमित बरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 5 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई. इस एनकाउंटर में टॉप नक्सल कमांडर टेक शंकर मारा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि गजराला रवि के मार जाने के बाद नक्सली एक बार फिर इस इलाके में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. ये घना जंगल और दुर्गम क्षेत्र है, जिसके बाद हमने ऑपरेशन चलाया.
हथियार भी किए बरामद
वह नक्सलियों की आंध्र ओडिसा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी का सबसे बड़ा कमांडर था. इस एनकाउंटर में कुल 7 नक्सली मारे गए, जिनके पास से 2 AK 47, SBBL हथियार बरामद हुए हैं.
हिडमा के 50 सहयोगियों को किया गिरफ्तार
वहीं आंध्रप्रदेश के अलग-अलग जिलों से 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. कल देश के सबसे कुख्यात नक्सली माड़वी हिडमा को आंध्र के अल्लूरी सीताराम जिले में फोर्स ने एनकाउंटर में मार गिराया था. उसी दौरान हिडमा के 50 सहयोगियों को फोर्स ने आंध्र के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया था.
हालांकि, शुरुआती खबरों में ये संख्या 31 बताई जा रही थी, लेकिन अब ये जानकारी सामने आई है कि 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मुठभेड़ में सीसी मेंबर देवजी के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. देवजी तेलंगाना के करीम नगर का रहने वाला है और अलग-अलग राज्यों में इस पर कुल 6 करोड़ का इनाम घोषित था. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी थी, लेकिन उसके पहले ही सुरक्षाबलों ने हिडमा को ढेर कर दिया.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगने लगा था डर, जान बचाकर भाग रहा था आंध्र… जानें कैसे मारा गया मोस्ट वॉन्टेड नक्सली हिडमा
हिडमा पर एक करोड़ का था इनाम
हिडमा पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. लेकिन लोगों के बीच खौफ फैलाने वाले हिडमा को अब खुद की जान पर खतरा मंडराता नजर आ रहा था. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन से वह डरने लगा था. यही वजह थी कि वह आंध्र प्रदेश की ओर भाग रहा था.
