Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा के DRG, STF सीआरपीएफ के 5000 से ज्यादा जवानों ने हिड़मा-देवा जैसे बड़े नक्सलियों को घेरा है. अब तक 3 नक्सली ढेर हुए है. तीनों के शव बरामद कर लिए गए है.
3 दिन से ऑपरेशन जारी
दो दिन पहले ही ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए. ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है. जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी है, जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया.
ये भी पढ़ें- Raipur: कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, अर्थी को दिया कंधा
हिड़मा-देवा समेत बड़े नक्सलियों को घेरा
सुरक्षा बलों ने नक्सलियों सबसे मजबूत इलाके में हिड़मा, देवा, जैसे नक्सलियों को घेरा है. सुरक्षाजवान धीरे-धीरे नक्सलियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. नक्सलियों के सामने अब सरेंडर या मरो की स्थिति है.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने रहे जानकारी
गृहमंत्री विजय शर्मा इस ऑपरेशन के पल पल का अपडेट ले रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों के सभी आलाधिकारियों की मॉनिटरिंग में ऑपरेशन चल रहा हैं. वहीं एनकाउंटर में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने कि खबर है.
मजबूती से लड़ रहे सुरक्षाजवान – CM विष्णु देव साय
नक्सली मुठभेड़ को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि उधर भी नक्सली मुठभेड़ चल रहा है. पिछले 15 महीना से लगातार हमारे सुरक्षाबल के जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ रहे हैं. अभी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, अभी ऑपरेशंस चल रहे हैं. थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
