Vistaar NEWS

CG News: व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी, अब EOW-ACB करेगी जांच

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

CG News: छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की जांच ACB-EOW करेगी. राज्य सरकार ने गड़बड़ी की जांच ACB और EOW को सौंपी है.स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने हाल ही में विभाग की समीक्षा बैठक में शिकायतों की जांच कराने का ऐलान किया था.

व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती में हुई गड़बड़ी

सीएम साय व्यावसायिक शिक्षकों भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर गंभीर है. स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक शिकायत में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में पीएमश्री स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती आउटसोर्सिंग से की गई है.

ये भी पढ़े- तोमर ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अगले हफ्ते एक साथ सुनी जाएंगी 5 याचिकाएं

इसकी जिम्मेदारी 6 कंपनियों को दी गई. आउटर्सोसिंग कंपनियों पर भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगा है. आउटसोर्सिंग कंपनियों ने एक हफ्ते के भीतर ही विज्ञापन जारी कर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली थी. इस दौरान उम्मीदवारों से 10-10 रुपए के स्टांप पेपर पर बहाली में गड़बड़ी नहीं होने का शपथपत्र लिया गया. व्यावसायिक शिक्षकों की 11 महीने के लिए बहाली की जिम्मेदारी जिन छह कंपनियों को दी गई थी. कंपनियों पर शैक्षणिक योग्यता के नियमों को संशोधित करने और अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन करने का आरोप लगा है

Exit mobile version